India-Pakistan Tension: पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर कई कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. रही-सही कसर नेताओं की बयानबाजी और सीमा पर सीज फायर के उल्लंघन से पूरी हो जा रही है. भारत आतंकवाद के मसले पर सख्त फैसला लेने को अडिग है. पीएम मोदी ने सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी है. लेकिन पाकिस्तान गिरगिट की तरह रंग बदल रहा है. वो कभी चीन, रूस, अमेरिका सहित गल्फ देशों के सामने गिड़गिड़ाने लगता है, तो कभी भारत को देख लेने की गीदड़भभकी देता है. भारत से तनाव के बीच शनिवार को पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का दावा कर इस माहौल को और भड़का दिया है.
पाकिस्तान ने अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण
पाकिस्तान की यह कार्रवाई आग में घी डालने जैसा है. पाकिस्तान ने शनिवार अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने इस मिसाइल का परीक्षण सोनमियानी रेंज में किया है. इस मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर बताई जा रही है.
देखें- पाकिस्तान के अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण का वीडियो
#Pakistan today conducted a successful training launch of the Abdali Weapon System—a surface-to-surface missile with a range of 450 kilometers—as part of the military exercise Ex INDUS. pic.twitter.com/Kqt3gZeLa2
— Global Defense Insight (@Defense_Talks) May 3, 2025
क्या है पाकिस्तान के अब्दाली मिसाइल की खासियतें
पाकिस्तान ने जिस अब्दाली मिसाइल का शनिवार को परीक्षण किया है, उसे हत्फ-2 के नाम से भी जाना जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक इसे पाकिस्तान के अंतरिक्ष अनुसंधान आयोग ने बनाया है. यह आधुनिक नेविगेशन सिस्टम से लैस है. पाकिस्तान ने इसे सटीक निशाना लगाने में सक्षम बताया है. इसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर है. हालांकि, यह न्यूक्लियर वारहेड ले जाने में सक्षम नहीं है.
पाकिस्तान का मिसाइल परीक्षण उकसावे वाली कार्रवाई
बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को ‘‘लापरवाही से युक्त उकसावे की कार्रवाई'' और स्थिति को ‘‘खतरनाक स्थिति में पहुंचाने वाला'' कदम माना जा रहा है. पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बीच भारत और पाकिस्तान के मिसाइलों की तुलना मौजूं हो जाती है. चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान की मिसाइल में किसमें कितना दम है?

भारत के पास 5 से 8 हजार किलोमीटर तक के रेंज वाले मिसाइल
अब बात भारत के मिसाइलों की करते हैं. भारत के पास कई अग्नि-V, ब्रह्नोस, हाइपरसोनिक मिसाइल, प्रलय, निर्भय, S-200, पृथ्वी-2 जैसे घातक मिसाइल है. बात भारत के सबके घातक मिसाइल की करें तो अग्नि-5 की रेंज 5000 से 8000 किलोमीटर तक है. अग्नि-5 और 3500 किलोमीटर की रेंज वाली K-4 एसएलबीएम जैसी मिसाइलें पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकती हैं. अग्नि-5 सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. जो एक टन से अधिक वजन तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
जमीन, समुद्र और हवा से लॉन्च होने वाला ब्रह्मोस जैसा सुपरसोनिक क्रूज भी
अग्नि-5 के अलावा भारत के पास ब्रह्मोस जैसा सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी है. यह भारत और रूस के संयुक्त उद्यम से बनाया गया है. इसकी स्पीड करीब 3,700 किमी प्रति घंटा है. खास बात यह है कि इसे जमीन, समुद्र और हवा से लॉन्च किया जा सकता है. ब्रह्मोस की मारक क्षमता 600 किलोमीटर तक है. यह परमाणु और पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है.

भारत के पास 513 लड़ाकू विमान, पाकिस्तान के पास 328
दुनिया भर के देशों के सैन्य पॉवर पर नजर रखने वाली इंटरनेशनल संस्था ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास कुल विमानों की संख्या 2,229 है. पाकिस्तान के पास कुल विमानों की संख्या 1,399 है. बात लड़ाकू विमानों की करें तो भारत के पास 513 लड़ाकू विमान हैं. जबकि पाकिस्तान के पास 328 लड़ाकू विमान हैं.

रफाल भारत का सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान
भारतीय लड़ाकू विमानों में फ्रांस से खरीदे गए रफाल सबसे खास है. भारत के लड़ाकू विमानों के बेड़े में रफाल इस समय सबसे अत्याधुनिक है. रफाल के अलावा भारत के पास मिराज 2000 और जगुआर जैसे विमान भी है. इसके अलावा भारत के पास रूस से ख़रीदा गया मल्टीरोल फाइटर जेट सुखोई Su-30 विमान भी है, जो अपनी फुर्ती और लंबी दूरी तक मार करने की क्षमताओं के लिए जाना जाता है.
पाकिस्तान ने चीन से आनन-फानन में मंगवाई PL-15E मिसाइल
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने चीन से PL-15E मिसाइल मंगवाई है. इसे पाकिस्तान के वायुसेना में शामिल कर लिया गया है. यह हवा से हवा में मार करने वाली PL-15E मिसाइलों की आपूर्ति कर दी. इसके बाद पाकिस्तानी दावा करने लगे कि वे भारत के राफेल को अब आसानी से टक्कर दे पाएंगे.
पाकिस्तान के पास सबसे अत्याधुनिक विमान J-10C
अब बात पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों की. पाकिस्तान के पास जो सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है, वो है J-10C. यह 4.5 जेनरेशन का मल्टीरोल फाइटर जेट है, पाकिस्तान ने इसे दो साल पहले चीन से खरीदा है. ये लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस हो सकता है.

पाकिस्तान के पास JF-17 और अमेरिकी एफ़-16 भी
इसके अलावा पाकिस्तान के पास चीन से ही ख़रीदा गया JF-17 भी 4.5 जनरेशन का मल्टीरोल फाइटर है जो पाकिस्तान वायुसेना की रणनीति में अहम भूमिका निभा सकता है. पाकिस्तान के पास अमेरिका में बने एफ़-16 लड़ाकू विमानों का भी पुराना बेड़ा है.
भारत के पास 270 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, पाकिस्तान के पास 64
लड़ाकू विमानों के बाद अब बात ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की. भारत के पास इस समय 270 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 64 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं. हेलीकॉप्टर्स की बात करें तो भारत के पास कुल 899 हेलीकॉप्टर हैं. पाकिस्तान के पास कुल 373 हेलीकॉप्टर हैं.
पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को भारत ने उकसाने वाली कार्रवाई बताया
भारत पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान द्वारा सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण की तैयारी को ‘‘लापरवाही से युक्त उकसावे की कार्रवाई'' और स्थिति को ‘‘खतरनाक स्थिति में पहुंचाने वाला'' कदम मानता है. पूरी घटना से वाकिफ लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि ऐसी ‘‘अस्थिर परिस्थितियों'' में पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षण करने की योजना, भारत के साथ ‘‘स्पष्ट उकसावे'' और ‘‘हताशा में तनाव बढ़ाने के प्रयास'' से कम नहीं है.
पाकिस्तान का मिसाइल परीक्षण लापरवाहीपूर्ण कार्रवाई
पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों में से एक ने बताया, ‘‘जानकारी मिली है कि पाकिस्तान इस सप्ताह सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह उकसावे की एक लापरवाहीपूर्ण कार्रवाई है तथा भारत के खिलाफ उसके शत्रुतापूर्ण अभियान में खतरनाक वृद्धि है.''
पाकिस्तान की वो हरकतें जो डाल रही आग में घी
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार नौसैनिक चेतावनियां जारी कर रहा है, अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास बढ़ा रहा है. पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. यह सब आग में घी डालने जैसा है.
यह भी पढ़ें - Explainer : जल, थल, नभ... पाकिस्तान के खिलाफ हर मोर्चे पर तैयार हिंदुस्तान, हथियार के रेस में कौन कितना आगे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं