विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2025

हरियाणा के सोनीपत में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, एक की हालत गंभीर

पुलिस की जांच में पता चला है कि बीती देर रात मुरथल के ढाबे पर खाना खाने आए थे चारों दोस्त. मुरथल से लौटते समय ये हादसा हुआ है. फिलहाल बहालगढ़ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

हरियाणा के सोनीपत में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, एक की हालत गंभीर
सोनीपत में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत
सोनीपत:

हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे 44 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस हादस में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने घटना में घायल हुए शख्स को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

पुलिस के अनुसार ये हादसा नेशनल हाईवे 44 पर हुआ है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे के समय स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई और कार में आग लग गई. घटना देर रात की है. इस हादसे में सचिन और प्रिंस की मौके पर मौत हो गई जबकि शेखर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. विशाल का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सचिन यूपी के बागपत के सिरसली का रहने वाला और प्रिंस,शेखर,विशाल बिनोली यूपी के रहने वाला है.

पुलिस की जांच में पता चला है कि बीती देर रात मुरथल के ढाबे पर खाना खाने आए थे चारों दोस्त. मुरथल से लौटते समय ये हादसा हुआ है. फिलहाल बहालगढ़ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com