3 Men Fall Off Roof Of Moving Thar: सोचिए...आपको सड़क पर चलते हुए सामने से एक ट्रक तेजी से आता दिखे और उसी वक्त आपके सामने तीन लड़के धड़ाम से सड़क पर गिर जाएं. दिल एक पल के लिए रुक सा जाए, है ना? हरियाणा के नूंह से सामने आए एक ऐसे ही वीडियो ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. इस वीडियो में जो होता है, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं, लेकिन फर्क बस इतना है कि यहां कलाकार नहीं, असली लोग हैं और उनकी जान बस कुछ सेंटीमीटर से बच जाती है.
ये भी पढ़ें:- मौत से खेल! Reel के चक्कर में लगा दी जान की बाजी, रेलवे ब्रिज पर लटककर किया खतरनाक स्टंट
थार की छत पर खड़े लड़कों की बड़ी गलती (Thar Roof Accident)
नूंह की सड़क पर चलती एक थार में तीन लड़के अंदर नहीं, बल्कि इसकी छत पर खड़े होकर सफर कर रहे थे. शायद उन्हें रील बनानी थी, या शायद बस थार वाली फीलिंग' लेनी थी, लेकिन जैसे ही थार चालक ने अचानक ब्रेक मारा. तीनों लड़के हवा में उछले और सीधे सामने की सड़क पर गिर पड़े और तभी सामने से ट्रक आ रहा था.

ये भी पढ़ें:- टेंट से शुरू, करोड़ों तक सफर, वो भारतीय ढाबा जो रोज कमाता है 27 लाख रुपये
ट्रक बस 'कुछ पल' पहले रुक गया और बच गई तीन जिंदगियां (Haryana Neh Truck Video)
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के ट्रक के बिल्कुल आगे आकर गिरते हैं. जिसे देखकर लगता है 'अब तो गए', लेकिन ट्रक ड्राइवर ने आखिरी पल में गाड़ी रोक दी. बस आधा सेकंड और होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. यूजर्स कह रहे हैं, 'लड़कों की किस्मत तगड़ी थी, वरना कुछ भी हो सकता था.' वहीं कई लोग ट्रक ड्राइवर की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, 'ड्राइवर की स्किल और टाइमिंग ने जान बचाई.'
🚨Thar wale Chapri: Truck driver immediately applied brakes, Otherwise, the entire fault would have been the truck driver's, Who knows what people would have done to that driver, accident could have been bigger, People risk lives just to make a reel.pic.twitter.com/sWYHZ7VeBA
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) November 20, 2025
थार और ट्रक - दोनों के नीचे आने की संभावना थी! (Thar Boys Accident Hindi News)
वीडियो स्लो मोशन में देखें तो समझ आता है कि लड़के जिस पोजिशन में गिरे थे, वे न सिर्फ ट्रक के नीचे, बल्कि थार के पीछे वाले पहियों के नीचे भी आ सकते थे, यानी बचना लगभग नामुमकिन था, लेकिन फिर भी वे बच गए. इसे लोग 'चमत्कार', 'ब्रेक की टाइमिंग' और 'किस्मत का बोनस' कहकर शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- पहाड़ों में मिनी ट्रक हवा में उठा....पलटते-पलटते बचा, उत्तराखंड पुलिस ने दी Warning
पुलिस की चेतावनी 'रील के लिए जान मत दीजिए' (Thar Viral Reel)
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है. साथ ही सख्त चेतावनी जारी की, 'सोशल मीडिया रील के लिए ऐसे स्टंट पूरी तरह गैरकानूनी और जानलेवा हैं.' पुलिस ने यह भी कहा कि अगर ट्रक के नीचे कुछ हो जाता, तो ड्राइवर भी फंस जाता, इसलिए सड़क पर स्टंट करना सिर्फ खुद की नहीं, दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालना है.
ये भी पढ़ें:- क्या एक पेड़ जंगल बन सकता है? कभी देखा है एक पेड़ वाला जंगल? देखें पूरा शहर ढक लेने वाला सबसे बड़ा पेड़
सोशल मीडिया पर रिएक्शन, लकी बॉयज या लकी ड्राइवर? (truck ke niche aane se bache ladke)
वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लड़के नहीं, इनकी किस्मत छत पर बैठी थी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'थार नहीं, ट्रक ड्राइवर असली हीरो है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक सेकंड का फर्क और एक पूरी जिंदगी बदल जाती.' कुछ लोग इसे लाइक ट्रेंड पीस कहकर मजाक में भी शेयर कर रहे हैं, लेकिन एक बात तय है कि, इस वीडियो को देखकर हर कोई अपनी सीट पर जम जाता है.
ये भी पढ़ें:- 60 फीट गहरी नहर में गिरा हाथी,'गजराज' का दिल दहला देने वाला रेस्क्यू वायरल,देख लोग बोले-फिल्मी सीन से कम नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं