कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. दावा किया जा रहा है कि यह उनके मॉडलिंग के दौर की तस्वीर है और वह फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती थीं. अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने जया किशोरी की यह तस्वीर अपने एक्स अकाउंट से शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने दावा किया कि जया किशोरी की यह तस्वीर उस वक्त की है, जब वह फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थीं. विश्वास न्यूज ने इस पूरे मामले की पड़ताल की और इसकी असलियत का पता लगाया है.
क्या है वायरल पोस्ट?
एक्स यूजर @kamaalrkhan ने 9 दिसंबर को तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है,
“ये उस वक़्त का photo है जब madam फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर madam को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!”
ये उस वक़्त का photo है जब madam फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर madam को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है! pic.twitter.com/yUXEu8Hr0M
— KRK (@kamaalrkhan) December 9, 2024
फेसबुक यूजर Vishawjeet Thakur ने भी इस तस्वीर को असली समझकर शेयर (आर्काइव लिंक) किया है.
पड़ताल
वायरल तस्वीर की जांच के लिए विश्वास न्यूज ने सबसे पहले एक्स यूजर @kamaalrkhan की पोस्ट को स्कैन किया. इसके कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने इस तस्वीर को एआई इमेज बताया.
गूगल इमेज रिवर्स सर्च की मदद से इमेज को सर्च किया गया, लेकिन ऐसी कोई भी तस्वीर नहीं मिली. वायरल तस्वीर से मेल खाने वाली जया किशोरी की कोई तस्वीर नहीं मिली. इसके बाद वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा गया. इसमें उंगलियों की बनावट अजीब है.
इसके बाद फोटो को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया. इसमें तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना करीब 83 फीसदी जताई गई.
क्या यह तस्वीर AI से बनाई गई है, इसकी पुख्ता जानकारी के लिए हमने sightengine की मदद ली. इसने फोटो को 99 फीसदी एआई संभावित बताया. इसमें बताया गया है कि फेस मैन्युपुलेशन की संभावना 51 फीसदी है. इसके स्टेबल डिफ्यूजन के जरिए बनाने की संभावना 91 फीसदी जताई गई है.
ट्रू मीडिया ने भी इसके एआई निर्मित होने की संभावना व्यक्त की.
इस बारे में एआई एक्सपर्ट अंश मेहरा का कहना है कि तस्वीर में उंगलियों की बनावट देखने से ही इसके एआई संभावित होने का पता चल रहा है. इसके साथ ही हमने जब इसको जैमिनी एआई पर पोस्ट किया तो उसने फेक और रियल में फर्क नहीं बताया. वहीं फेक इमेज डिटेक्टर ने बताया कि यह ने भी कहा कि यह कंप्यूटर जनरेटेड या मोडिफाइड इमेज लगती है.
निष्कर्ष: अभिनेता केआरके ने अपने एक्स हैंडल से कथावाचक जया किशोरी की एआई निर्मित तस्वीर को शेयर किया है. कुछ यूजर्स इसे असली समझकर शेयर कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं