- इथोपिया के ज्वालामुखी की राख अरब सागर होते हुए गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर से गुज़र चुकी है
- राख आसमान में 8 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर है, जहां हवा की गति एक सौ पचास किलोमीटर प्रति घंटा है
- भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राख आज रात तक भारत से निकलकर चीन की तरफ बढ़ जाएगी
इथोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख अरब सागर होते हुए अब भारत पहुंच चुकी है. सबसे पहले ये गुबार गुजरात की तट पर कल शाम सात बजे पहुंचा फिर रात को करीब 12 बजे दिल्ली पहुंचा है और खबर लिखे जाने तक उप्र और बिहार के ऊपर से गुज़र रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के DG डा मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि आज रात तक ज्वालामुखी की राख भारत से निकल जाएगी. जो कि इसके बाद फिर चीन की तरफ बढ़ जाएगा.
कब भारत से आगे निकलेगी ज्वालामुखी की राख
आज शाम 7 बजे तक ज्वालामुखी की राख भारत की सीमा से बाहर चीन की तरफ चला है. इथोपिया के ज्वालामुखी की राख आसमान में 8-15 किमी ऊपर पहुंच गई है. जहां हवा की गति 150km घंटे की है. लिहाज़ा हम नंगी आंखों से इसे नहीं देख सकते हैं. इसी सतह पर विमानों की भी उड़ान होती है. यही वजह है कि एयरपोर्ट को भी मौसम विभाग लगातार अपडेट मुहैया करा रहा है.
ये भी पढ़ें : इथोपिया ज्वालामुखी विस्फोट की राख हवाई सफर में बनी रोड़ा, कई फ्लाइट्स कैंसिल, Indigo से Air India ने क्या कहा
दिल्ली के प्रदूषण पर ज्वालामुखी की राख का क्या असर
कई लोगों को ये डर है कि दिल्ली का प्रदूषण पहले ही बहुत गंभीर है. ऐसे में अगर ये राख ऊपर से गुज़र रही है तो इसका असर प्रदूषण पर गंभीर तौर पर पड़ेगा. लेकिन डा मृत्युंजय महापात्रा इस बात को ख़ारिज करते हैं. उनका कहना है कि इस राख का पृथ्वी की सतह पर असर नहीं पड़ रहा है. चूंकि ये आसमान में 8-15 किमी ऊपर है. लिहाजा यहां के प्रदूषण से इसका कोई ताल्लुक नहीं है.
सिर्फ एविशन सेक्टर के लिए जारी की गई एडवायजरी
ज्वालामुखी की राख बहुत ऊपर है, इसलिए दिल्ली के प्रदूषण पर इसका कोई प्रभाव नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है और हमने कोई एडवायजरी जारी नहीं की है. लेकिन एयरक्राफ्ट ऑपरेटर के लिए एडवायजरी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें : इथियोपिया के ज्वालामुखी विस्फोट की राख भारत तक पहुंची, IMD ने एडवाइजरी जारी कर क्या कहा
भारत इस मामले में ख़ुशक़िस्मत रहा
डा मृत्युंजय महापात्रा कहते हैं कि ज्वालामुखी की राख की सांद्रता ज्यादा होती तो बादल बन सकता था. साथ ही ये जहां से गुजरा है, वहां कोई पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम भी ख़राब नहीं है. इसके वजह से ये तेज़ी से भारत के ऊपर से गुज़र रहा है. इस वक़्त दक्षिणी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ चल रहा है. लेकिन ये राख उत्तरी भारत से गुज़र रहा है. इसलिए परेशान होने की कोई बात नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं