Ram Mandir Dhwajarohan 2025: रामनगरी अयोध्या आज एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में मंगलवार, 25 नवंबर को धर्म ध्वज स्थापना समारोह आयोजित हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंचेंगे और अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराएंगे। पूरे शहर को तोरण द्वारों और सजावट से सुसज्जित किया गया है, जिससे रामनगरी का वैभव और भव्यता देखते ही बन रही है.
चार मिनट में होगा ध्वजारोहण
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार, ध्वजारोहण का समय दोपहर 12:10 से 12:30 बजे के बीच तय किया गया है. मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा है और उसके ऊपर 30 फीट लंबे ध्वजदंड पर केसरिया ध्वज लगाया जाएगा. यह ध्वज इलेक्ट्रिक सिस्टम से लैस है और पीएम मोदी बटन दबाकर इसे आरोहित करेंगे. ध्वज पर कोविदार वृक्ष, सूर्यवंश का प्रतीक और ‘ॐ' का चिन्ह अंकित होगा. रिहर्सल के दौरान सेना की मदद भी ली गई है.

सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
इस कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में कानून-व्यवस्था को लेकर अभूतपूर्व तैयारी की गई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा में 30 पुलिस अधीक्षक, 90 पुलिस उपाधीक्षक, 242 उपनिरीक्षक, 1060 निरीक्षक, 80 महिला उपनिरीक्षक, 3090 पुरुष हेड कांस्टेबल और 448 महिला हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. यातायात विभाग के 800 से अधिक कर्मी भी ड्यूटी पर रहेंगे.
अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
श्रीराम मंदिर अयोध्या में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अभूतपूर्व स्तर पर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तथा विभिन्न विशेष इकाइयों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर फील्ड टीमों तक का समन्वित प्रबंधन शामिल है.
करीब 12 बजे प्रधानमंत्री भगवा झंडा फहराएंगे
प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराएंगे. यह आयोजन मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की शुभ पंचमी पर श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा. 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा समकोण वाले तिकोने झंडे का आरोहण किया जाएगा. जिस पर भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक चमकते सूरज की तस्वीर है. इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' लिखा है. पवित्र भगवा झंडा रामराज्य के आदर्शों को दिखाते हुए गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देगा.
देखें PM मोदी का पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्यावासियों का अभिनंदन करते हुए वे श्री रामजन्मभूमि मंदिर जाएंगे. इसके पहले सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री सप्तमंदिर जाएंगे और महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी मंदिर में भी शीश झुकाएंगे. इसके बाद वे शेषावतार मंदिर भी जाएंगे. सुबह करीब 11 बजे माता अन्नपूर्णा मंदिर भी जाएंगे. इसके बाद राम दरबार गर्भगृह में दर्शन-पूजन करेंगे.
CM योगी कल ही पहुंच गए अयोध्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ही अयोध्या पहुंच गए और यहां हुई तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही जनपदीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस बल
अयोध्या में आज के कार्यक्रम के मद्देनजर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं.
विभिन्न परीक्षेत्रों से कुल 14 एसपी
कुल 30 एएसपी
कुल 90 डीवाईएसपी
कुल 242 इंस्पेक्टर (पुरुष)
उप निरीक्षक कुल 1060
महिला उप निरीक्षक कुल 80
पुरुष हेड कांस्टेबल कुल 3090
महिला हेड कांस्टेबल कुल 448
भक्तों के स्वागत को सजी अयोध्या
प्रभु राम के भक्तों के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी सजकर फिर तैयार है.

यह ध्वज भगवान राम के तेज, शौर्य और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक- PM मोदी
अयोध्या के धर्म ध्वजा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, 'प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं. मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि कल 25 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त होगा. इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज के विधिवत आरोहण के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनूंगा. यह ध्वज भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों के साथ-साथ हमारी आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.जय श्री राम!'
प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं। मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि कल 25 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त होगा। इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे श्री राम लला के पवित्र…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
इस कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में कानून-व्यवस्था को लेकर अभूतपूर्व तैयारी की गई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा में 30 पुलिस अधीक्षक, 90 पुलिस उपाधीक्षक, 242 उपनिरीक्षक, 1060 निरीक्षक, 80 महिला उपनिरीक्षक, 3090 पुरुष हेड कांस्टेबल और 448 महिला हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. यातायात विभाग के 800 से अधिक कर्मी भी ड्यूटी पर रहेंगे.
रामलला के दर्शन के बाद ध्वजारोहण
पीएम मोदी मंदिर पहुंचने के बाद सबसे पहले रामलला और राम दरबार के दर्शन करेंगे. इसके बाद परकोटे पर बने छह मंदिरों में पूजन करेंगे और साधु-संतों से भेंट करेंगे. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण संपन्न होगा.