विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2024

बेंगलुरु, नोएड़ा और पटना में अनुआनंद कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर ED की छापेमारी

अनु आनंद कंपनी के निदेशकों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पटना के कई अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी कई केस दर्ज हैं.

बेंगलुरु, नोएड़ा और पटना में अनुआनंद कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर ED की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की तरफ से अनु आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर पटना, बेंगलुरु और नोएडा में बुधवार को छापेमारी की गयी. कंपनी के पटना स्थित 4 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार पटना में चार, नोएडा में एक और बेंगलुरु में 2 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. प्रवर्तन निदेशालय को कई डॉक्यूमेंट हाथ लगे हैं.

कंपनी के निदेशकों पर दर्ज हैं कई मामले
अनु आनंद कंपनी के निदेशकों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पटना के कई अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी कई केस दर्ज हैं. हाईकोर्ट के आदेश पर पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से भी कंपनी के ठिकानों पर कार्रवाई की गयी थी. कंपनी पर ग्राहकों से 100 करोड़ रुपये से अधिक के  धोखाधड़ी का मामला चल रहा है. 

ये भी पढ़ें-: 

भ्रष्‍टाचार के मामले में फंसे ईडी अधिकारी ने की आत्‍महत्‍या, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: