विज्ञापन

भ्रष्‍टाचार के मामले में फंसे ईडी अधिकारी ने की आत्‍महत्‍या, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आलोक कुमार रंजन का शव एक रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है. उन्‍होंने आत्‍महत्‍या कर ली है. भ्रष्‍टाचार से जुड़े एक मामले में वह भी जांच के दायरे में थे.

भ्रष्‍टाचार के मामले में फंसे ईडी अधिकारी ने की आत्‍महत्‍या, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव
(प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) में तैनात एक अधिकारी के आत्‍महत्‍या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन अधिकारी आलोक कुमार रंजन (Alok Kumar Ranjan) ने आत्‍महत्‍या कर ली है. उनका शव एक रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है. रंजन कथित भ्रष्‍टाचार से जुड़े एक मामले में ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) की जांच के दायरे में थे. ईडी के सहायक निदेशक संदीप सिंह को 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने 7 अगस्त को गिरफ्तार किया था. 

इस दौरान सीबीआई ने कहा था कि एक शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि संदीप सिंह ने उनके बेटे को गिरफ्तार नहीं करने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्‍वत मांगी गई थी. सीबीआई ने संदीप को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया था. 

आरोप है कि संदीप सिंह मुंबई के एक ज्वैलर से पैसे ले रहा था. इसी ज्वैलर के यहां ईडी ने रेड की गई थी, जब संदीप उस टीम का हिस्सा था. एफआईआर में संदीप सिंह को आरोपी बनाया गया था और इसी एफआईआर में प्रवर्तन अधिकारी आलोक कुमार रंजन का नाम भी था. 

इस मामले में बाद में संदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद ईडी ने सीबीआई की एफआईआर पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. 

ये भी पढ़ें :

* कौन हैं सख्त और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड वाले अधिकारी राहुल नवीन? जिन्हें ED का बनाया गया डायरेक्टर
* राहुल नवीन बने ED के नए निदेशक, पहले संभाल चुके हैं कई अहम मनी लॉन्ड्रिंग केस
* न झुकते हैं, न टूटते हैं, सिर्फ डटे रहते हैं... AAP कार्यकर्ताओं में जोश भरते सिसोदिया की 10 बड़ी बातें

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'वे लेफ्ट के अग्रणी नेता थे': सीताराम येचुरी के निधन पर राष्ट्रपति- PM मोदी सहित देश के बड़े नेताओं ने जताया शोक
भ्रष्‍टाचार के मामले में फंसे ईडी अधिकारी ने की आत्‍महत्‍या, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव
क्यों अहम है अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का भारत दौरा? आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
Next Article
क्यों अहम है अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का भारत दौरा? आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com