विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2023

"आधार नंबर के बिना भी लोग मतदाता बन सकते हैं" : ECI ने सुप्रीम कोर्ट में कहा

चुनाव आयोग की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ को यह भी बताया कि मतदाताओं के पंजीकरण (संशोधन)नियम 2022  के नियम 26-बी के तहत आधार संख्या जमा करना अनिवार्य नहीं है.

"आधार नंबर के बिना भी लोग मतदाता बन सकते हैं" : ECI ने सुप्रीम कोर्ट में कहा
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कहा है कि आधार नंबर के बिना भी लोग मतदाता बन सकते हैं. मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने वाले फार्म में वयस्क नागरिकों को आधार कार्ड या नंबर अनिवार्य रूप से नहीं भरना होता. आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मतदाता पंजीकरण (Voter Registration) के फॉर्म 6 और 6B के कॉलम में मतदाता के रूप में पहचान निश्चित करने के लिए ही आधार नंबर की जानकारी मांगी जाती है.ऐसा नहीं है कि इसके बगैर मतदाता पहचान पत्र बनता ही नहीं. आयोग फॉर्म 6 और 6बी (ई-रोल में पंजीकरण के लिए) में उचित स्पष्टीकरण परिवर्तन जारी करेगा जिसमें नए मतदाता सूची प्रमाणीकरण के उद्देश्य से आधार संख्या का विवरण आवश्यक है. 

चुनाव आयोग की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ को यह भी बताया कि मतदाताओं के पंजीकरण (संशोधन)नियम 2022  के नियम 26-बी के तहत आधार संख्या जमा करना अनिवार्य नहीं है .ई-रोल में पंजीकरण के लिए ईसीआई फॉर्म के फॉर्म 6 (नए मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र) और फॉर्म 6 बी (मतदाता सूची प्रमाणीकरण के उद्देश्य से आधार संख्या की जानकारी का पत्र) के मुद्दों को इंगित करने वाली एक याचिका में यह अंडरटेकिंग दी गई.  

आयोग के वकील अमित शर्मा ने कहा कि नियम 26 के तहत आधार नंबर का उल्लेख करना पहले भी अनिवार्य नहीं था. वरिष्ठ वकील सुकुमार पटजोशी और वकील अमित शर्मा ने कहा कि  फिलहाल 66 करोड़ 23 लाख आधार अपलोड हो चुके है.तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जी निरंजन की याचिका पर से कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com