
देशभर के कई हिस्सों में बुधवार रात को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई. रात में आए आंधी तूफान में कई जगह बोर्ड्स और होर्डिंग गिर गए तो साथ ही कई अन्य घटनाएं भी हुईं. इतना ही नहीं यह तूफान इतना भयानक था कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट हवा में ही कांपने लगी और ओलावृष्टि के कारण वो आगे से क्षतिग्रस्त हो गया और खराब मौसम के चलते विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि, राहत की बात ये रही कि विमान में मौजूद सभी 200 लोग सुरक्षित थे. ऐसे में आज दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और आस-पास की अन्य जगहों का मौसम कैसा रहेगा यह जान लेना बहुत जरूरी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि मौसम विभाग के मुताबिक आज इन हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है.
दिल्ली-एनसीआर
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ में छीटें पड़ने की भी संभावना है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सिय तक रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
हरियाणा
हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में आज मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. वहीं चंडीगढ़ और पंचकुला आदि जगहों पर दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा के कई हिस्सों में 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के आगरा में आज भी तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं अलीगढ़ में दिनभर तेज हवा चल सकती है और लोग उमस का सामना कर सकते हैं. साथ ही अयोध्या में भी तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. वहीं लखनऊ, कानपुर, बरेली, इटावा आदि कुछ जगहों पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. तापमान की बात करें तो यूपी के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
पंजाब
पंजाब में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान अमृतसर, चंडीगढ़ समेत कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं.
इन इलाकों में 6-7 दिन तक तेज बारिश की संभावना
पश्चिमी तट पर स्थित गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल में अगले 6 से 7 दिनों तक तेज बारिश की संभावना है और ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं