दिल्ली-एनसीआर गैस के चेंबर में तब्दील हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण मामले में ग्रैप-3, ग्रैप-4 को लागू करने में देरी पर दिल्ली सरकार फटकार लगाई है. आपने तीन दिन तक इंतजार क्यों किया? अधिकांश स्थानों पर AQI 400 से अधिक है. वायु गुणवत्ता 12 तारीख को ही “गंभीर” हो गई थी. आपको ग्रैप को लागू करने के लिए 3 दिन क्यों लगे. अब अगर AQI 400 से नीचे भी आता है तो भी हम आपको ग्रैप-4 को वापस लेने की अनुमति नहीं देंगे. हम यही आदेश देने का प्रस्ताव रखते हैं. आप न्यायालय की अनुमति के बिना ग्रैप 4 को वापस नहीं लेंगे.
गौरतलब है कि प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जिसे देखते हुए दिल्ली में आज से GRAP-4 लागू कर दिया गया है, लेकिन इसका असर होता फिलहाल तो दिखाई नहीं दे रहा है. रविवार को AQI 450 तक पहुंचने के बाद GRAP 4 लागू करने का फैसला किया गया, लेकिन आज सुबह स्थिति और बिगड़ गई और द्वारका व नजफगढ़ समेत कई जगहों पर AQI 500 और उसके करीब पहुंच चुका है. दिल्ली के औसत AQI की बात करें तो ये भी 481 तक पहुंच गया है. एनसीआर का हाल भी कुछ ऐसा ही हैं. नोएडा में AQI 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद में 336 दर्ज किया गया. दिल्ली में 9वीं तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चल रही है तो वहीं कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम को लेकर सरकार आज फैसला ले सकती है.
UPDATES:
दिल्ली-NCR में मंगलवार से बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल, 10वीं- 12वीं के भी ऑनलाइन क्लासेस
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों के स्कूल बंद रहेंगे.
Air pollution: Supreme Court directs all the NCR governments to strictly implement GRAP stage 4. Supreme Court also directs all NCR states to constitute immediate teams for monitoring actions which are required under GRAP stage 4.
— ANI (@ANI) November 18, 2024
Supreme Court directs all the NCR state… pic.twitter.com/yM3K6ya7gt
दिल्ली प्रदूषण पर 22 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
अदालत ने केंद्र और दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या ऐसी गंभीर परिस्थितियों में कोई मौसम विभाग पर भरोसा कर सकता है? आप 3 दिन देरी कैसे कर सकते हैं? हम यहां स्पष्ट कर दे रहे हैं कि आप हमारी इजाजत के बगैर स्टेज 4 से नीचे नहीं आएंगे. अब मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.
सभी NCR राज्य में 12वीं तक की फिजिकल क्लासेस बंद
सुप्रीम कोर्ट ने सभी NCR राज्यों की 12वीं तक की फिजिकल क्लासेस बंद करने के आदेश दिए हैं. अदालत ने कहा है कि सभी स्कूल इस आदेश को तत्काल लागू करें. 10वीं और 12वीं के छात्रों के फेफड़े दूसरे छात्रों से अलग नहीं हो सकते. इसलिए उनके लिए ऑनलाइन क्लासेस हो.
हमसे पूछे बगैर पाबंदियां न हटाए, भले AQI 300 से नीचे चला जाए- SC
दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब-तलब किया है. अदालत ने कहा, "हम यहां स्पष्ट कर दे रहे हैं कि आप हमारी इजाजत के बगैर स्टेज 4 से नीचे नहीं आएंगे. भले ही AQI 300 से नीचे ही क्यों ना आ जाए."
नासा से बचने के लिए किसान देर से जला रहे पराली
दिल्ली सरकार की तरफ से वकील ज्योति मेंदीरत्ता ने कहा कि नासा के वैज्ञानिक बता रहे हैं कि अधिकांश पराली जलाई जाने की घटनाएं दोपहर 2:30 बजे के बाद होती हैं.
इस साल मौसम की स्थिति अलग रही : सुप्रीम कोर्ट में CAQM
सुप्रीम कोर्ट- मौसम विभाग की भविष्यवाणियों पर भरोसा क्यों किया गया? एक बार जब AQI 400 पार हो गया तो GRAP 3 लागू करना चाहिए था. CAQM ने कहा कि इस साल मौसम की स्थिति अलग रही हैं. पश्चिमी विक्षोभ था और इस तरह तापमान में अचानक गिरावट आई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम एजेंसियों को मॉनिटर करने के लिए टीमें बनाने के आदेश देंगे.
ग्रैप 3 लागू करने में 24 घंटे का समय क्यों लिया : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने CAQM से पूछा कि 450 AQI को हमने कब पार किया. केंद्र ने कहा कि 13 नवम्बर को शाम 4 बजे तक AQI 418 था. CAQM ने कहा कि हमने ग्रैप 3 का फैसला 14 को किया. SC ने CAQM से कहा कि आपने कीमती वक्त गवां दिया. ऐसे हालात में आप मौसम फोरकास्ट क्यों देख रहे थे. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश किया कि सरकार सुनिश्चित करे कि कंस्ट्रक्शन का काम पूरी तरह बंद हो. कोर्ट ने कहा कि जैसे ही 401AQI पार हुआ आपको तुरंत ग्रेप 3 लागू करना चाहिए था. आपने लागू करने के लिए 24 घंटे का इंतजार क्यों किया?
दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा - 5वीं तक स्कूल बंद
दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ग्रैप 4 से 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी की ऑनलाइन क्लास हो रही है. 5वीं तक पढ़ाई बंद है. 5 से 9 तक केवल ऑनलाइन कक्षाएं हो रही है. 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खुले रहेंगे क्योंकि वे बोर्ड के छात्र हैं. वकील ने कहा कि हरियाणा और यूपी में स्कूल चल रहे हैं. सेकेट्री जनरल ने कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में निर्माण रोक दिया गया है.
कैसे पता चलेगा कि ट्रक आवश्यक सामान ले जा रहा : सुप्रीम कोर्ट का सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि ट्रकों का दिल्ली मे प्रवेश कौन रोकेगा और कैसे पता चलेगा कि ट्रक आवश्यक सामान ले जा रहा है. वकील ने कहा कि इसकी जांच ट्रैफिक पुलिस करती है और उसके पास जरूरी वस्तुओं की लिस्ट होती है.
सुप्रीम कोर्ट में ही AQI 900 पर पहुंचा : वकील
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या सारे कदम उठाए गए हैं.ये कैसे पता चलता है कि ट्रांसपोर्ट वाहन में जरूरी सामान ही है? वकील गोपाल शंकर नारायणन ने कहा कि कोर्ट में AQI 900 है. ग्रेप 4 में भी बहुत सारी बातें सरकार पर निर्भर करती है. मसलन स्कूलों को बंद किया जाए या नहीं. ये मसला सरकार के विवेक पर नहीं छोड़ा जा सकता है कि प्रदूषण की ऐसी स्थिति में स्कूल / कक्षा बंद किए या नहीं. गोपाल ने कहा कि कोर्ट रूम 9 को बाहर अभी भी निर्माण हो रहा है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूछा क्या ये सही है.
दिल्ली में दोपहर तक भी AQI 500 पर
दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी, फ्लाइट्स नहीं हो पा रही लैंड
- कम विजिबिलिटी के चलते जयपुर डायवर्ट हो रही फ्लाइट्स
- अब तक 8 फ्लाइट डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर
- एक इंटरनेशनल और 7 घरेलू फ्लाइट हुई डायवर्ट
- एयर इंडिया की वाशिंगटन से दिल्ली फ्लाइट AI-104
- एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट AI-2914
- एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-2810
- एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट AI-852
- स्पाइसजेट की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट SG-136
- अकासा एयर की पुणे से दिल्ली फ्लाइट QP-1607
- एयर इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818
- इंडिगो की मुम्बई से दिल्ली फ्लाइट 6E-333 हुई डायवर्ट
- दिल्ली ATC से क्लीयरेंस मिलने पर वापस जा सकेंगी फ्लाइट्स
भारत में लगातार बढ़ते फॉग से विमान सेवा प्रभावित हुईं
- भारत के विभिन्न एयरपोर्टों पर विजिबिलिटी कम होने से यात्री परेशान.
- रविवार को 26% इंडिगो फ्लाइट्स देरी से पहुंची.
- रविवार को 43% एयर इंडिया फ्लाइट्स लेट हुई.
- रविवार को स्पाइसजेट की 34% उड़ानें देरी हुई.
Video : दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब!
Video : दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब!
प्रदूषण पर केंद्र सरकार सिर्फ राजनीति कर रही : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी
पराली जलाने के कारण वायु गुणवत्ता के खतरनाक स्तर तक खराब होने के कारण उत्तर भारत चिकित्सकीय आपात स्थिति का सामना कर रहा है. भाजपा नीत केंद्र सरकार केवल राजनीति कर रही है, पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.
बीजेपी नेता बांट रहे हैं मेट्रो के बाहर मास्क
Video : Delhi Air Pollution: Delhi Metro के बाहर मास्क बांट रहे हैं BJP नेता
गुरुग्राम में धुंध की परत
हरियाणा में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण गुरुग्राम शहर में धुंध की परत छाई हुई है.
#WATCH हरियाणा: वायु गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण गुरुग्राम शहर में धुंध की परत छाई हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2024
(ड्रोन वीडियो इफको चौक इलाके से सुबह 9.15 बजे ली गई है।) pic.twitter.com/qHQYsl311i
जब AQI 300 पार किया था तो ग्रैप -3 लागू क्यों नहीं किया: SC
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि जब AQI 300 पार किया था तो ग्रैप -3 लागू क्यों नहीं किया. आप ऐसे मामले में रिस्क कैसे ले सकते
कहीं दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर ना बन जाए दिल्ली :SC में याचिकाकर्ता
14 नवंबर को एमाइकस ने दिल्ली मे खतरनाक होते प्रदूषण को लेकर SC से जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि आज हम गंभीर स्थिति में हैं. सरकार ने अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किया. हमें दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनने देना चाहिए. पिछली सुनवाई में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा था कि प्रदूषण से जुड़े मामले में जबतक कठोर फैसला नहीं लिया जाएगा, कुछ नहीं होने वाला.
कहीं दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर ना बन जाए दिल्ली :SC में याचिकाकर्ता
14 नवंबर को एमाइकस ने दिल्ली मे खतरनाक होते प्रदूषण को लेकर SC से जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि आज हम गंभीर स्थिति में हैं. सरकार ने अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किया. हमें दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनने देना चाहिए. पिछली सुनवाई में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा था कि प्रदूषण से जुड़े मामले में जबतक कठोर फैसला नहीं लिया जाएगा, कुछ नहीं होने वाला.
दिल्ली के नजफगढ़ में AQI 500 पार
गैस चैंबर बनी दिल्ली, AQI 500 पार
दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर क्या कदम उठा रही, बताए : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि दिल्ली सरकार बताए कि ग्रेप की गाइडलाइन क्या है ? ग्रेप को लागू करने के लिए कौन मॉनिटर कर रहा है . प्रदूषण कम करने को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं ? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि जब AQI 401 12 नवंबर को पार कर गया था, लेकिन तीन दिनों के बाद ग्रेप 3 क्यों लागू किया गया. दिल्ली सरकार ने कहा कि हमने ग्रेप 4 लागू कर दिया है.
ग्रैप-3 पहले लागू क्यों नहीं किया : सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली सरकार से सवाल
दिल्ली-एनसीआर गैस के चेंबर में तब्दील हो गया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर मे बढ़ रहे वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि ग्रैप-3 पहले लागू क्यों नहीं किया. आप रिस्क कैसे ले सकते हैं.