विज्ञापन
2 months ago

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में एयर क्वालिटी खतरनाक रूप से उच्च स्तर पर पहुंच गई है. सोमवार के बाद मंगलवार को दूसरी सबसे ज्यादा खराब हवा गुणवत्ता वाली सुबह देखी गई, जहां सुबह भी अधिकांश एक्यूआई 500 अंक को छू गई है. वहीं एनसीआर क्षेत्र में सातवें दिन धुंध की घनी परत भी छाई रही. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सोमवार को वायु प्रदूषण के संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक परामर्श जारी किया, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय ने 23 नवंबर तक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने 22 नवंबर तक के लिए क्लासिस ऑनलाइन लिए जाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं खराब गुणवत्ता की हवा को देखते हुए दिल्ली में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है और सभी क्लास ऑनलाइन ली जा रही हैं. वहीं एनसीआर में ग्रैप-4 भी लागू कर दिया गया है. दिल्ली में आज सुबह साढ़े 5 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 495 है. गाजियाबाद में AQI 471, गुरुग्राम AQI 444 और फरीदाबाद में AQI 374 है. कल दिल्ली-NCR में AQI 900 तक पहुंच गया था.

UPDATES:
 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कही ये बात

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचे एक्यूआई को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली को कृत्रिम बारिश की जरूरत है. हमने इसकी तैयारी अगस्त में ही शुरू कर दी थी ताकि हम दिल्ली के लोगों को इस आपातकालीन स्थिति से बचा सकें. मैंने कृत्रिम बारिश के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पहला पत्र 30 अगस्त को भेजा था लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद दूसरा लेटर 10 अक्टूबर को भेजा था लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया और अब तीसरा 23 अक्टूबर को भेजा गया लेकिन अभी भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया. हमने उनसे वर्चुअली भी अपील की लेकिन कुछ नहीं हुआ. लगातर केंद्र से अपील करने के बाद भी एक मीटिंग बुलाने की फुर्सत नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि वो मीटिंग नहीं बुलाना चाहते हैं तो उन्हें इसका समाधान निकालना चाहिए और अगर वो समाधान नहीं निकाल सकते हैं तो आपातकालीन मीटिंग बुलाएं. 

Delhi Air Pollution : दिल्ली एनसीआर के सभी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की मांग

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वकील कपिल सिब्बल, गोपाल शंकर नारायणन और एसजी तुषार मेहता ने सीजेआई के सामने मांग की है कि दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की जाए. इस पर CJI ने कहा कि कोर्ट पहले से हाइब्रिड मोड़( फिजिकल हियरिंग के साथ साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ) में काम कर रहे हैं. हमने जजों से कहा है कि जहां संभव हो सके, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सुनवाई की इजाज़त दी जाए.

गाजियाबाद में भी खराब हवा का दिख रहा असर

यूपी के गाजियाबाद में भी खराब आबोहवा का असर दिखाई दे रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है. 

लखनऊ में भी खराब हो रही एक्यूआई

लखनऊ के कुछ विजुअल सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से जहरीला धुआं लोगों की समस्या का कारण बन रहा है और यूपी की राजधानी की आबोहवा खराब होती जा रही है. 

प्रदूषण के बीच ऑनलाइन मोड में गए स्कूल-कॉलेज

प्रदूषण के कारण सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान यानी GRAP-3 और GRAP-4 को लागू करने में देरी पर दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई है और पूछा कि आपने तीन दिन इंतजार क्यों किया? आप बिना इजाजत GRAP-4 वापस नहीं लेंगे. दिल्ली-NCR में स्कूल-कॉलेजों में भी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है.

500 के पार पहुंचा दिल्ली का एक्यूआई

आज सुबह भी दिल्ली का औसत तापमान 495 दर्ज किया गया. जो कि जो इस मौसम में एक्यूआई का सबसे खराब स्तर है. वहीं दिल्ली के आनंद विहार समेत कई इलाकों में एक्यूआई 500 पर पहुंचा हुआ है.

राजस्थान के 12 जिलों की हवा भी जहरीली

राजस्थान के 12 जिलों की हवा जहरीली हो गई है. भिवाड़ी, झुंझुनूं और चुरू में AQI 400 के पार पहुंच गया है. दक्षिणी राजस्थान के जिलों में हालात बेहतर हैं. प्रतापगढ़ की हवा सबसे साफ है. राजस्थान में ठंड बढ़ने के साथ ही कई जिलों में प्रदूषण भी बढ़ गया है. मौसम विभाग ने शेखावाटी में घने कोहरे की चेतावनी दी है.ऐसे में इन जिलों में आने वाले दिनों में भी हवा के साफ होने की उम्मीद नहीं दिख रही. आज राजस्थान के 12 जिलों में AQI 200 के पार चला गया. भिवाड़ी में AQI 449 रिकॉर्ड किया गया.

नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों को ऑनलाइन क्लास लेने का आदेश

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने सोमवार रात को सभी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया और कहा कि क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के कारण पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी. यहां क्लिक कर जानें और कहां-कहां स्कूल बंद

प्रदूषण पर किसी के पास समय नहीं : तारिक अनवर

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि दिल्ली सिर्फ एक राज्य नहीं है, यह देश की राजधानी है और यहां वायु गुणवत्ता को ठीक करना और प्रदूषण को खत्म करना प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की जिम्मेदारी है, लेकिन किसी के पास समय नहीं है, सब अपने-अपने काम में व्यस्त हैं.

दिल्ली-नोएडा से लेकर गुरुग्राम-गाजियाबाद तक... कहां बंद रहेंगे स्कूल?

बढ़ते प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. फिलहाल ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने क्लासेस ऑनलाइन मोड पर शिफ्ट कर दिए हैं. (पढ़िए पूरी खबर)

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 23 नवंबर तक चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस

दिल्ली में प्रदूषण के डेंजर लेवल पर जाने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी 23 नवंबर तक सभी क्लासेस ऑनलाइन मोड पर शिफ्ट कर दी हैं. यानी फिलहाल कैंपस में फिजिकल क्लासेस नहीं चलेगी. ऑनलाइन मोड पर लेक्चर अटेंड किए जा सकेंगे.

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद. ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस.

दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद. बढ़ते प्रदूषण की वजह से ये फैसला लिया गया है. अब ऑनलाइन क्लासेस चलाई जाएंगी.

कितने मुश्किल भरे रहेंगे अगले 5 दिन

IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. इस दौरान सर्द हवाएं भी चलेंगी. ऐसे में एक तरफ दम घोंटते प्रदूषण और दूसरी तरफ सर्द हवाओं के साथ धुंध से दिल्ली-NCR वालों की मुसीबतें बढ़ेंगी. (क्लिक करके पढ़िए पूरी स्टोरी)

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में लगा ताला, नोएडा-गाजियाबाद में खुला या बंद?

दिल्ली सरकार ने सोमवार से स्कूलों को भी बंद कर दिया. हालांकि एनसीआर के इलाको में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं, यहां के स्कूल खुले हैं कि बंद हैं, इसको लेकर बच्चों के माता-पिता असमंजस की स्थिति में हैं. 

बढ़ते प्रदूषण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा लेटर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने इस बीच बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सभी राज्यों को लेटर लिखा है. लेटर में लिखा गया है, "वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अक्सर खराब से लेकर गंभीर स्तर तक की रिपोर्ट करता है. खासकर सर्दियों के महीनों के दौरान हालात बिगड़ते हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य (जिसमें वायु प्रदूषण शामिल है) के लिए राज्य कार्य योजनाएं पहले से ही NPCCHH के तहत मौजूद हैं. अगले कदम के रूप में जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य के लिए जिला और शहर-स्तरीय कार्य योजनाएं विकसित करना-जिसमें वायु प्रदूषण के लिए रणनीतियां शामिल हैं, जो लाभकारी होगा."

पंजाब में पराली जलाने के कुल 9,655 मामले

पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार को पंजाब में खेतों में पराली जलाने के 1,251 नए मामले सामने आए, जो इस मौसम में एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. इसके साथ ही राज्य में ऐसे कुल मामलों की संख्या 9,655 हो गई है. 8 नवंबर को पंजाब में खेतों में पराली जलाने की 730 घटनाएं सामने आईं, जो सोमवार तक इस मौसम में एक दिन में सबसे ज्यादा थीं. आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को मुक्तसर जिले में पराली जलाने की 247 घटनाएं दर्ज की गईं, जो राज्य में सबसे अधिक है. इसके बाद मोगा (149), फिरोजपुर (130), बठिंडा (129), फाजिल्का (94) और फरीदकोट (88) का स्थान है.

नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगाए गए 55 स्प्रिंकल टैंकर 

प्राधिकरण ने बताया कि नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 55 स्प्रिंकल टैंकर लगाए गए हैं. इसके अलावा 104 एंटी स्मॉग गन, रोजाना 12 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से सड़कों की साफ-सफाई, 70 डिफाल्टरों पर 27 लाख का जुर्माना तक लगाया जा चुका है. 1500 से ज्यादा बार निरीक्षण किया गया. इसके बाद भी नोएडा में AQI का इंडेक्स कम नहीं हो रहा है. लिहाजा अब रात में भी पेट्रोलिंग की जाएगी.

प्रदूषण के कारण स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी बंद

दिल्ली-NCR में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. इसी को लेकर प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रशासन और पुलिस विभाग की ज्वांइट टीम गठ‍ित की गई है. ये टीम रात में निर्माण साइटों का निरीक्षण करेगी. इसके अलावा टीम शहर में लोगों को जागरूक करेगी कि किन-किन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही स्कूलों में सभी प्रकार की आउटडोर एक्टिविटी को बंद करने को कहा गया है।.नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.

पूरी दिल्ली में AQI हुआ 500, गैस चैंबर बनी देश की राजधानी

सोमवार शाम तक करीब-करीब पूरी दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील हो गई है. ज्यादातर इलाकों का AQI 500 या 500 के करीब हो गया है.

अशोक विहार- 500

बवाना- 500

करणी सिंह रेंज- 500

द्वारका-500

जहांगीरपुरी- 500

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम- 500

मुंडका-500

नजफगढ़-500

नेहरू नगर- 500

नॉर्थ कैंपस- 500

पटपड़गंज-500

पंजाबी बाग-500

रोहिणी-500

सिरिफोर्ट-500

वजीरपुर-500

सोनिया विहार-499

मंदिर मार्ग-499

ओखला-499

आनंद विहार- 499

केंद्रीय कर्मियों के संगठन ने वर्क फ्रॉम होम की मांगी परमिशन

केंद्रीय सचिवालय सेवा (CSS) अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता में खतरनाक स्तर पर आई गिरावट को रेखांकित करते हुए सोमवार को गंभीर प्रदूषण स्तर के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए घर से काम करने, काम के घंटे अलग-अलग करने और सभी कार्यालय भवनों में एयर प्यूरीफायर लगाने की मांग की.

दिल्ली-NCR में मंगलवार से बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल, 10वीं- 12वीं के भी ऑनलाइन क्लासेस

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों के स्कूल बंद रहेंगे.

दिल्ली प्रदूषण पर 22 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

अदालत ने केंद्र और दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या ऐसी गंभीर परिस्थितियों में कोई मौसम विभाग पर भरोसा कर सकता है? आप 3 दिन देरी कैसे कर सकते हैं? हम यहां स्पष्ट कर दे रहे हैं कि आप हमारी इजाजत के बगैर स्टेज 4 से नीचे नहीं आएंगे. अब मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.

सभी NCR राज्य में 12वीं तक की फिजिकल क्लासेस बंद

सुप्रीम कोर्ट ने सभी NCR राज्यों की 12वीं तक की फिजिकल क्लासेस बंद करने के आदेश दिए हैं. अदालत ने कहा है कि सभी स्कूल इस आदेश को तत्काल लागू करें. 10वीं और 12वीं के छात्रों के फेफड़े दूसरे छात्रों से अलग नहीं हो सकते. इसलिए उनके लिए ऑनलाइन क्लासेस हो.

हमसे पूछे बगैर पाबंदियां न हटाए, भले AQI 300 से नीचे चला जाए- SC

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब-तलब किया है. अदालत ने कहा, "हम यहां स्पष्ट कर दे रहे हैं कि आप हमारी इजाजत के बगैर स्टेज 4 से नीचे नहीं आएंगे. भले ही AQI 300 से नीचे ही क्यों ना आ जाए."

नासा से बचने के लिए किसान देर से जला रहे पराली

दिल्ली सरकार की तरफ से वकील ज्योति मेंदीरत्ता ने कहा कि नासा के वैज्ञानिक बता रहे हैं कि अधिकांश पराली जलाई जाने की घटनाएं दोपहर 2:30 बजे के बाद होती हैं.

इस साल मौसम की स्थिति अलग रही : सुप्रीम कोर्ट में CAQM

सुप्रीम कोर्ट- मौसम विभाग की भविष्यवाणियों पर भरोसा क्यों किया गया? एक बार जब AQI 400 पार हो गया तो GRAP 3 लागू करना चाहिए था. CAQM ने कहा कि इस साल मौसम की स्थिति अलग रही हैं. पश्चिमी विक्षोभ था और इस तरह तापमान में अचानक गिरावट आई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम एजेंसियों को मॉनिटर करने के लिए टीमें बनाने के आदेश देंगे.

ग्रैप 3 लागू करने में 24 घंटे का समय क्यों लिया : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने CAQM से पूछा कि 450 AQI को हमने कब पार किया. केंद्र ने कहा कि 13 नवम्बर को शाम 4 बजे तक AQI 418 था. CAQM ने कहा कि हमने ग्रैप 3 का फैसला 14 को किया. SC ने CAQM से कहा कि आपने कीमती वक्त गवां दिया. ⁠ऐसे हालात में आप मौसम फोरकास्ट क्यों देख रहे थे. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश किया कि सरकार सुनिश्चित करे कि कंस्ट्रक्शन का काम पूरी तरह बंद हो. कोर्ट ने कहा कि जैसे ही 401AQI पार हुआ आपको तुरंत ग्रेप 3 लागू करना चाहिए था. आपने लागू करने के लिए 24 घंटे का इंतजार क्यों किया?

दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा - 5वीं तक स्कूल बंद

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ग्रैप 4 से 10वीं और 12वीं को छोड़कर  सभी की ऑनलाइन क्लास हो रही है. 5वीं तक पढ़ाई बंद है. 5 से 9 तक केवल ऑनलाइन कक्षाएं हो रही है. ⁠10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खुले रहेंगे क्योंकि वे बोर्ड के छात्र हैं. वकील ने कहा कि हरियाणा और यूपी में स्कूल चल रहे हैं. सेकेट्री जनरल ने कोर्ट को बताया  कि सुप्रीम कोर्ट में निर्माण रोक दिया गया है.

कैसे पता चलेगा कि ट्रक आवश्यक सामान ले जा रहा : सुप्रीम कोर्ट का सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि ट्रकों का दिल्ली मे प्रवेश कौन रोकेगा और कैसे पता चलेगा कि ट्रक आवश्यक सामान ले जा रहा है. वकील ने कहा कि इसकी जांच ट्रैफिक पुलिस करती है और उसके पास जरूरी वस्तुओं की लिस्ट होती है.

सुप्रीम कोर्ट में ही AQI 900 पर पहुंचा : वकील

प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या सारे कदम उठाए गए हैं.⁠ये कैसे पता चलता है कि ट्रांसपोर्ट वाहन में जरूरी सामान ही है? वकील गोपाल शंकर नारायणन ने कहा कि कोर्ट में AQI 900 है. ग्रेप 4 में भी बहुत सारी बातें सरकार पर निर्भर करती है. मसलन स्कूलों को बंद किया जाए या नहीं. ये मसला सरकार के विवेक पर नहीं छोड़ा जा सकता है कि प्रदूषण की ऐसी स्थिति में स्कूल / कक्षा बंद किए या नहीं. गोपाल ने कहा कि कोर्ट रूम 9 को बाहर अभी भी निर्माण हो रहा है.  इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूछा क्या ये सही है.

दिल्ली में दोपहर तक भी AQI 500 पर

दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी, फ्लाइट्स नहीं हो पा रही लैंड

  1. कम विजिबिलिटी के चलते जयपुर डायवर्ट हो रही फ्लाइट्स
  2. अब तक 8 फ्लाइट डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर
  3. एक इंटरनेशनल और 7 घरेलू फ्लाइट हुई डायवर्ट
  4. एयर इंडिया की वाशिंगटन से दिल्ली फ्लाइट AI-104
  5. एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट AI-2914
  6. एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-2810
  7. एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट AI-852
  8. स्पाइसजेट की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट SG-136
  9. अकासा एयर की पुणे से दिल्ली फ्लाइट QP-1607
  10. एयर इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818
  11. इंडिगो की मुम्बई से दिल्ली फ्लाइट 6E-333 हुई डायवर्ट
  12. दिल्ली ATC से क्लीयरेंस मिलने पर वापस जा सकेंगी फ्लाइट्स

भारत में लगातार बढ़ते फॉग से विमान सेवा प्रभावित हुईं

  1. भारत के विभिन्न एयरपोर्टों पर विजिबिलिटी कम होने से यात्री परेशान. 
  2. रविवार को 26% इंडिगो फ्लाइट्स देरी से पहुंची.
  3. रविवार को 43% एयर इंडिया फ्लाइट्स लेट हुई.
  4. रविवार को स्पाइसजेट की 34% उड़ानें देरी हुई.

Video : दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब!

Video : दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब!

प्रदूषण पर केंद्र सरकार सिर्फ राजनीति कर रही : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

पराली जलाने के कारण वायु गुणवत्ता के खतरनाक स्तर तक खराब होने के कारण उत्तर भारत चिकित्सकीय आपात स्थिति का सामना कर रहा है. भाजपा नीत केंद्र सरकार केवल राजनीति कर रही है, पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.

बीजेपी नेता बांट रहे हैं मेट्रो के बाहर मास्क

Video : Delhi Air Pollution: Delhi Metro के बाहर मास्क बांट रहे हैं BJP नेता

गुरुग्राम में धुंध की परत

हरियाणा में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण गुरुग्राम शहर में धुंध की परत छाई हुई है.

जब AQI 300 पार किया था तो ग्रैप -3 लागू क्यों नहीं किया: SC

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि जब AQI 300 पार किया था तो ग्रैप -3 लागू क्यों नहीं किया. आप ऐसे मामले में रिस्क कैसे ले सकते 

कहीं दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर ना बन जाए दिल्ली :SC में याचिकाकर्ता

14 नवंबर को एमाइकस ने दिल्ली मे खतरनाक होते प्रदूषण को लेकर SC से जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि आज हम गंभीर स्थिति में हैं. सरकार ने अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किया. हमें दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनने देना चाहिए. पिछली सुनवाई में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा था कि प्रदूषण से जुड़े मामले में जबतक कठोर फैसला नहीं लिया जाएगा, कुछ नहीं होने वाला.

कहीं दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर ना बन जाए दिल्ली :SC में याचिकाकर्ता

14 नवंबर को एमाइकस ने दिल्ली मे खतरनाक होते प्रदूषण को लेकर SC से जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि आज हम गंभीर स्थिति में हैं. सरकार ने अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किया. हमें दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनने देना चाहिए. पिछली सुनवाई में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा था कि प्रदूषण से जुड़े मामले में जबतक कठोर फैसला नहीं लिया जाएगा, कुछ नहीं होने वाला.

दिल्ली के नजफगढ़ में AQI 500 पार

गैस चैंबर बनी दिल्ली, AQI 500 पार

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर क्या कदम उठा रही, बताए : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि दिल्ली सरकार बताए कि ग्रेप की गाइडलाइन क्या है ? ग्रेप को लागू करने के लिए कौन मॉनिटर कर रहा है .  प्रदूषण कम करने को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं ? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि जब AQI 401 12 नवंबर को पार कर गया था, लेकिन तीन दिनों के बाद ग्रेप 3 क्यों लागू किया गया. दिल्ली सरकार ने कहा कि  हमने ग्रेप 4 लागू कर दिया है.

ग्रैप-3 पहले लागू क्यों नहीं किया : सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली सरकार से सवाल

दिल्ली-एनसीआर गैस के चेंबर में तब्दील हो गया है. वहीं  दिल्ली-एनसीआर मे बढ़ रहे वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि ग्रैप-3 पहले लागू क्यों नहीं किया. आप रिस्क कैसे ले सकते हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com