Noida Ghaziabad Schools Closed: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने सोमवार रात को सभी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया और कहा कि क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के कारण पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना' (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू होने के बाद यह निर्णय आया है.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक आदेश में कहा, “वायु प्रदूषण के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी विद्यालयों को जीआरएपी के चौथे चरण के तहत सूचीबद्ध कार्रवाई का पालन करने का निर्देश दिया जाता है. यह निर्देश दिया जाता है कि सभी स्कूल 23 नवंबर तक प्री-स्कूल से 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद रखेंगे और केवल ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करेंगे.”
गाजियाबाद डीएम का आदेश
गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गंभीर प्रदूषण स्तर का हवाला देते हुए इसी तरह के निर्देश जारी किए. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने कहा, “गाजियाबाद में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे और अगली सूचना तक केवल ऑनलाइन मोड में संचालित होंगे.”
दिल्ली में भी सभी स्कूल बंद
दिल्ली सरकार ने रविवार को कक्षा 10 और 12 के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं निलंबित करने की घोषणा कर दी थी. सोमवार को बढ़ते प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. फिलहाल ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने क्लासेस ऑनलाइन मोड पर शिफ्ट कर दिए हैं.
गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी बंद
हरियाणा सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के कारण कक्षा 5 तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार डिप्टी कमिश्नर को दिया है. 19 नवंबर से पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लास कराने के निर्देश जारी किए थे. बाद में गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12वीं तक के सभी स्कूल 23 नवंबर तक बंद करने का निर्देश दिया गया. यहां भी ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं