दिल्ली शराब घोटाला मामला : मनीष सिसोदिया के खिलाफ ED की चार्जशीट पर अब 10 मई को होगी सुनवाई

राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने ईडी को चार्जशीट की सॉफ्ट कॉपी 8 मई तक कोर्ट में दाखिल करने को कहा है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि मनीष सिसोदिया के आबकारी मंत्री रहते शराब घोटाले में अब तक अपराध से करीब 622 करोड़ रुपये की आय का पता चला है.  

दिल्ली शराब घोटाला मामला : मनीष सिसोदिया के खिलाफ ED की चार्जशीट पर अब 10 मई को होगी सुनवाई

मनीष सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. (फाइल)

नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली के शराब घोटाले मामले (Delhi Excise Policy Case) में पूर्व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की चार्जशीट पर होने वाली सुनवाई आज टल गई है. ईडी की ओर मनीष सिसोदिया के खिलाफ दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब ईडी की चार्जशीट पर 10 मई को सुनवाई होगी. आबकारी घोटाले के मामले में ईडी की यह चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट है. 

कोर्ट में सप्लीमेट्री चार्जशीट दाखिल करते वक्‍त ईडी ने कोर्ट को बताया था कि आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया 29वें आरोपी हैं. ईडी ने बताया था कि सिसोदिया के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट में 2100 पेज का RUD (रिलाइड अपान डॉक्युमेंट) दस्तावेज है.  

8 मई तक दाखिल करनी है सॉफ्ट कॉपी 

राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने ईडी को चार्जशीट की सॉफ्ट कॉपी 8 मई तक कोर्ट में दाखिल करने को कहा है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि मनीष सिसोदिया के आबकारी मंत्री रहते शराब घोटाले में अब तक अपराध से करीब 622 करोड़ रुपये की आय का पता चला है.

सिसोदिया को पहली बार बनाया आरोपी 

बता दें कि ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहली बार आरोपी बताकर उन्हें नामजद करते हुए गुरुवार को ताजा चार्जशीट दाखिल की गई थी. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में सिसोदिया को नौ मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. सिसोदिया को सबसे पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था जो आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले की जांच कर रही है. जांच एजेंसी ने इस मामले में अभी तक सिसोदिया और 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है और उसका कहना है कि जांच अभी जारी है. 

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* सीबीआई ने पत्नी की बीमारी के नाम पर सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्जी का किया विरोध
* दिल्ली आबकारी नीति : ED ने चार्जशीट में पहली बार सिसोदिया को आरोपी बनाया
* दिल्ली शराब नीति मामला : हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत पर सीबीआई से मांगी रिपोर्ट