विज्ञापन

डॉ. उमर मोहम्मद, आदिल अहमद...दिल्ली बम ब्लॉस्ट के 7 किरदार, जानिए टेरर नेटवर्क की पूरी कुंडली 

Delhi Blast News: दिल्ली में लाल किला बम धमाके के किरदारों की कड़ियां लगातार जुड़ती जा रही हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा-अनंतनाग से लेकर हरियाणा के फरीदाबाद और यूपी के सहारनपुर तक तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

डॉ. उमर मोहम्मद, आदिल अहमद...दिल्ली बम ब्लॉस्ट के 7 किरदार, जानिए टेरर नेटवर्क की पूरी कुंडली 
Delhi Blast
  • दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन बम धमाके में शामिल कट्टरपंथी डॉक्टरों का विस्तृत नेटवर्क उजागर हुआ है.
  • फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन को जैश की भारत में महिला विंग और भर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी दी गई थी
  • अनंतनाग के डॉक्टर आदिल को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया, उसके पास से रायफल और संवेदनशील सामग्री मिली थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास हुए बम धमाके के कई बड़े किरदार सामने आए हैं. इसमें कट्टरपंथी डॉक्टरों का पूरा नेटवर्क सामने आया है, जो आतंक की राह पर चल पड़ा था और उसके खतरनाक मंसूबे दिल्ली और अन्य शहरों को दहलाने की थी. इसमें सहारनपुर से गिरफ्तार अनंतनाग का डॉक्टर आदिल अहमद, फरीदाबाद में बारूद का जखीरा इकट्ठा करने वाला मुजम्मिल शकील और तीसरा डॉक्टर उमर मोहम्मद भी शामिल था. उमर मोहम्मद ही वो संदिग्ध हमलावर बताया जा रहा है, जिसने कार में बम धमाका कर इस आतंकी घटना को अंजाम दिया...

डॉक्टर शाहीन को महिला विंग की जिम्मेदारी
फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन को जैश आतंकी संगठन का भारत में महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने जिम्मा सौंपा गया था.जमात उल मोमीनात महिला विंग है जैश की जिसकी भारत मे कमान डॉक्टर शाहीन को सौंपी गई थी.सादिया अहजर मसूद अहजर की बहन है जो पाकिस्तान में जैश की महिला विंग की हेड है. सादिया अजहर का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक में एक मास्टरमाइंड था. (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

  • डॉक्टर शाहीन तीन भाई बहन हैं. बड़ा भाई शोएब है. दूसरे नंबर पर शाहीना है. सबसे छोटा भाई परवेज़ है. 
  • शाहीन कानपुर में नौकरी छोड़ने के बाद फ़रीदाबाद चली गई थी. 
  • उसकी शादी महाराष्ट्र के रहने वाले जफर हयात से हुई थी, लेकिन तलाक हो गया. 
  • शाहीन ने करीब 25 साल पहले इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से मेडिकल की पढ़ाई की थी.

Delhi Blast Live: फरीदाबाद पहुंची धमाके की जांच, अलफलाह यूनिवर्सिटी में छापेमारी, संदिग्ध उमर यहां काम करता था

अल फलाह यूनिवर्सिटी के प्रफेसर ने NDTV से Exclusive बातचीत में  शाहीन शाहिद की सच्चाई बचाई. 

  • शाहीन अनुशासन में नहीं रहती थी.
  • बिना बताए चली जाती थी
  • मिलने कॉलेज में कई लोग आते थे
  • व्यवहार अजीब रहता था.
  • मैनेजमेंट तक शिकायत पहुंची थी. 
यह वही i20 कार है, जिसमें ब्लास्ट हुआ था. कार का यह सीसीटीवी ग्रैब लालकिले के पास का है. इसके कुछ ही देर बाद कार में जोरदार धमाका हुआ था.

यह वही i20 कार है, जिसमें ब्लास्ट हुआ था. कार का यह CCTV ग्रैब लालकिले के पास का है. इसके कुछ ही देर बाद कार में जोरदार धमाका हुआ था. इस घटना की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों की सारी तफ्तीश इस कार के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. कार के जरिए एक एक कड़ी को जोड़ा जा रहा है. मंगलवार को एक कार का 11 दिन पहले का वीडियो भी सामने आया. 

आदिल मोहम्मद कौन
आदिल मोहम्मद अनंतनाग के एक अस्पताल में सीनियर डॉक्टर है, जिसने 19 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश ए मोहम्मद के पोस्टर लगाए थे. सीसीटीवी फुटेज से उसकी शिनाख्त हुई तो सर्विलांस की मदद से उसे सहारनपुर से 6 नवंबर को पकड़ा गया. अनंतनाग में उसके लॉकर से एक रायफल और अन्य संवेदनशील सामग्री भी बरामद की गई. उससे फरीदाबाद के डॉक्टर मुजम्मिल शकील का सुराग मिला.

धमाके वाली कार का पूरा रूट मैप

  • 8.13 बजे कार का फरीदाबाद से दिल्ली सीमा में प्रवेश
  • 8.20 बजे ओखला पेट्रोल पंप पर कार स्पॉट हुई
  • 3.19 कार लाल किला पार्किंग कांप्लेक्स में पहुंचीं
  • 3:18 बजे कार पार्किंग में घुसी
  • 6:28 बजे कार बाहर निकली
  • 6.52 बजे कार बम धमाका हुआ 

कौन है डॉ. मुजम्मिल शकील
मुजम्मिल शकील को फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर की पुलिस टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पकड़ा. फरीदाबाद के धौज इलाके में मुजम्मिल ने एक कमरा किराये पर ले रखा था, जहां से 360 किलो विस्फोटक, 20 टाइमर, दो असॉल्ट रायफलें और अन्य सामग्री बरामद की गई. उसकी निशानदेही पर फरीदाबाद के एक गांव से 2560 किलो से ज्यादा विस्फोटक का बड़ा जखीरा मिला, जिसे ले जाने के लिए ट्रक मंगाया गया था. मुजम्मिल पुलवामा का रहने वाला बताया जा रहा है. वो फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था.

दिल्ली ब्लास्ट के तार पुलवामा तक जुड़ रहे हैं. फरीदाबाद में गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल का इस ब्लास्ट की अहम कड़ी माना जा रहा है. मुजम्मिल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. वह फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में फिजिशन था. उसकी गिरफ्तारी की खबर पुलवामा में उसके घर तक पहुंची तो चीख पुकार मच गई.

दिल्ली ब्लास्ट के तार पुलवामा तक जुड़ रहे हैं. फरीदाबाद में गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल को इस ब्लास्ट की अहम कड़ी माना जा रहा है. मुजम्मिल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. वह फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में फिजिशन था. उसकी गिरफ्तारी की खबर पुलवामा में उसके घर तक पहुंची तो रिश्तेदारों में चीख पुकार मच गई.

टेलीग्राम पर रेडिकल डॉक्टर चैनल से जुड़ा था दिल्ली धमाके में शामिल आतंकी डॉक्टरों का ग्रुप

डॉ. उमर मोहम्मद संदिग्ध हमलावर
दो डॉक्टरों का तीसरा साथी उमर मोहम्मद था, जो पकड़ में नहीं आया था. ये डॉक्टर उमर मोहम्मद भी फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने का काम करता था. माना जा रहा है कि उमर ही वो कार सवार फिदायीन हमलावर था, जिसने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बम धमाका किया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई.  

सलमान कार का मालिक
दिल्ली पुलिस ने कार मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया और उससे कार के बारे में मालूमात की. सलमान ने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नाम के शख्स को ये गाड़ी बेची थी.देवेंद्र ने ये आई20 कार अंबाला में किसी को बेची थी.फिर इसे पुलवामा में तारिक को बेचा गया.

डॉ. परवेज के घर UP ATS की रेड
यूपी एटीएस ने लखनऊ में जैश की महिला कमांडर बताई जा रही डॉक्टर शाहीन के भाई डॉ. परवेज के घर भी छापेमारी की है. परवेज भी फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के इन आतंकी डॉक्टरों के गैंग के संपर्क में था. एटीएस टीम को घर बंद मिला तो अंदर घुसकर जांच की गई. पुलिस टीम ने तलाशी के बाद कई चीजें बरामद की हैं.

डॉ. सज्जाद भी हिरासत में
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में डॉक्टरों के टेरर नेटवर्क में शामिल डॉ. सज्जाद को भी हिरासत में लिया है. दिल्ली ब्लास्ट केस में शामिल डॉक्टरों के कांटैक्ट में वो शामिल था. सज्जाद डॉक्टर उमर का जिगरी दोस्त बताया जा रहा है. उसके पिता से भी पूछताछ की गई है. जांच में पता चला है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल कार बम धमाके में किया गया था.

तारिक ने उमर को दी थी कार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तारिक को पकड़ कर पूछताछ की है. तारिक ही वो शख्स बताया जा रहा है, जिसने ये कार डॉक्टर उमर मोहम्मद को बेची थी और जिस कार से आतंकी हमले को अंजाम दिया गया. 

अंसार गजावत उल हिंद का यासिर
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में अंसार गजावत उल हिंद का खास यासिर भी पकड़ा गया है. कहा जा रहा है कि डॉक्टरों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकी साजिश में शामिल करने का काम यासिर ने किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com