
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी बजट के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं (फाइल फोटो).
सरकार ने अगले साल फरवरी में पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2023-24 के लिए लोगों से विचार और सुझाव मांगे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'My Gov' प्लेटफॉर्म से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके लोगों से सुझाव मांगे हैं.
निर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट में कहा, "केंद्रीय बजट 2023-2024 के लिए विचार और सुझाव आमंत्रित कर रही हूं.
Inviting Ideas and Suggestions for Union Budget 2023-2024 | https://t.co/Cm7oOF2RXBhttps://t.co/UmSUYdEPaO
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) November 26, 2022
आर्थिक मामलों का विभाग 'जन भागीदारी' की भावना को बढ़ावा देने के लिए, वित्त मंत्रालय की बजट बनाने की प्रक्रिया में सहभागी और समावेशी बनाने के लिए हर साल नागरिकों से सुझाव आमंत्रित करता है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि, "कृपया अपने विचार और सुझाव साझा करें, जो कि समावेशी विकास के साथ भारत को एक वैश्विक आर्थिक शक्ति में बदलने में मदद कर सकते हैं. अतीत में यहां साझा किए गए कई सुझावों को वार्षिक बजट में शामिल किया गया है."
सुझाव जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है.