
देश की पॉपुलर वेब-सीरीज 'पंचायत' अपने शानदार चार सीजन पूरे कर चुकी है और इसका एक-एक किरदार घर-घर मशहूर है. कई एक्टर्स तो ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लंब अरसे तक काम करने के बाद इस सीरीज से बड़ी पहचान मिली है. इसमें एक नाम शामिल है विधायक चंदकिशोर उर्फ चंदू, जिनका असली नाम पंकज झा है. पंकज झा लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, लेकिन उन्हें पहचाना इस सीरीज से जाता है. आइए जानते हैं कौन हैं 'विधायक जी' पंकज झा.
लंबे अरसे तक नहीं मिली पहचान
पंकज का जन्म बिहार के सरहसा में हुआ था और दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग के गुर सीखे. एक्टिंग के अलावा एक्टर को पेंटिंग का भी शौक है. शायद आप विश्वास ना करें उनका खुद का एक पेंटिंग स्टूडियो भी है. पंचायत से पहले एक्टर ने गुलाल, चमेली, ब्लैक बोर्ड, मथुरा सिटी और मंगल पांडे में छोटे-छोटे रोल अदा किए लेकिन कोई पहचान नहीं मिली. एक्टर को अनुराग कश्यप की हिट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर भी ऑफर हुई थी. फिल्म में उनका किरदार 'सुल्तान' वाला था लेकिन बाद में उन्हें निकाल दिया गया. इसके बाद इस रोल को पंकज त्रिपाठी ने किया. फिल्म से निकाले जाने के बाद एक्टर ने पंकज त्रिपाठी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था. साल 2020 में द वायरल फीवर की सीरीज पंचायत ने उनकी किस्मत चमकाई और आज वह सीरीज के टॉप किरदारों में से एक हैं.
फिल्म को मिला नेशनल अवार्ड
पंकज झा ने फिल्म इंडस्ट्री में पहुंचने और फिर नाम कमाने के लिए खूब संघर्ष किया. जब एक्टर पटना आर्ट कॉलेज में पढ़ रहे थे तो तब उनके पिता उन्हें महीने के 500 रुपये जेब खर्च भेजा करते थे. जब एक्टर को पैसों की और ज्यादा जरूरत पड़ी तो उन्होंने अखबारों में स्केचिंग का काम करना शुरू किया, इससे थोड़ी आमदनी होने लगी. बता दें, फिल्म मिथिला मखान (2016) में उन्होंने ब्रह्मा नामक किरदार किया था और इस फिल्म को 63वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में बेस्ट मैथिली फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं