विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

आईएसआईएस सदस्‍य की गिरफ्तारी के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईएसआईएस के गुर्गे की गिरफ्तारी के बाद उच्च अधिकारियों की ओर से सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं और खुफिया एजेंसियां सोनौली सीमा पर डेरा डाले हुए है. उन्होंने बताया कि एसएसबी की 22वीं और 66वीं बटालियन ने भारत-नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ा दी है.

आईएसआईएस सदस्‍य की गिरफ्तारी के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट
महाराजगंज:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के एक सदस्य बासित कलाम सिद्दीकी के पकड़े जाने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अलर्ट के बाद महराजगंज जिले के सोनौली सीमा पर नेपाल से आने वालों की सघन छानबीन की जा रही है.

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहायक कमांडेंट ललित मोहन डोभाल ने शुक्रवार को यहां कहा कि हर गुजरने वाले नागरिक की पूरी जांच की जा रही है और जवानों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान भगवानपुर, श्यामकोट, डंडा हेड, खनुआ, हरदीदली, सुंडी, मुडीला, चंडीथन और संपतिहा आदि गांवों के नेपाल यातायात मार्गों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पहचान की पुष्टि होने के बाद ही सीमा पार करने दिया जाएगा.

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईएसआईएस के गुर्गे की गिरफ्तारी के बाद उच्च अधिकारियों की ओर से सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं और खुफिया एजेंसियां सोनौली सीमा पर डेरा डाले हुए है. उन्होंने बताया कि एसएसबी की 22वीं और 66वीं बटालियन ने भारत-नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ा दी है.

डोभाल ने कहा कि सोनौली के मुख्य द्वार पर गहन जांच और पूछताछ के बाद ही लोगों को भारत में प्रवेश की अनुमति मिल रही है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले बासित कलाम सिद्दीकी (24) को प्रतिबंधित आईएसआईएस द्वारा भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने की साजिश से संबंधित एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:- 
अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए सेना के चॉपर का मिला मलबा, दो शव भी बरामद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने अयोग्य घोषित किया

हैपीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान दिहाड़ी मजदूरों से की बातचीत जीर्णोद्धार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com