विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

Adani Group तमिलनाडु में करेगा 42,700 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश

तमिलनाडु में अदाणी ग्रुप की मौजूदगी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक, खाद्य तेल, पावर ट्रांसमिशन, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, डेटा सेंटर, ग्रीन एनर्जी और सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग सहित कई तेजी से बढ़ रहे सेक्टरों तक फैली हुई है.

Adani Group तमिलनाडु में करेगा 42,700 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश
चेन्नई:

अदाणी ग्रुप ने सोमवार को तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 में 42,700 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए. 24,500 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा निवेश अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड करेगा. अगले 5 से 7 वर्ष में अदाणी ग्रीन एनर्जी की ओर से तीन पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स लगाए जाएंगे.

Adani Connex अगले सात वर्षों में हाइपरस्केल डेटा सेंटर में 13,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जबकि अंबुजा सीमेंट अगले पांच वर्षों में तीन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट्स में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. वहीं अदाणी टोटल गैस लिमिटेड आठ साल में 1,568 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राज्य उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी एमओयू पर हस्ताक्षर के समय मौजूद थे.

एमओयू पर हस्ताक्षर होने पर, करण अदाणी ने कहा, "आज के तमिलनाडु में स्थिरता, एक अच्छी तरह से स्थापित इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम, एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर, टोटल कनेक्टिविटी, सक्षम और कुशल अधिकारियों के टीम के साथ बिजनेस फ्रेंडली पॉलिसी और देश में कहीं और की तुलना में अधिक महिलाओं के साथ एक विविध और अत्यधिक कुशल वर्क फोर्स है."

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन का जिक्र करते हुए करण अदाणी ने कहा, "तमिलनाडु को एक सामाजिक-आर्थिक महाशक्ति बनाने के उनके अभियान ने इस राज्य में निवेश के लिए व्यापारिक घरानों को अपनी ओर खींचा है. अदाणी ग्रुप को उनमें से एक होने का सौभाग्य मिला है."

Latest and Breaking News on NDTV

तमिलनाडु में अदाणी ग्रुप की मौजूदगी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक, खाद्य तेल, पावर ट्रांसमिशन, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, डेटा सेंटर, ग्रीन एनर्जी और सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग सहित कई तेजी से बढ़ रहे सेक्टरों तक फैली हुई है.

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, इसकी एकीकृत बंदरगाह और लॉजिस्टिक्स कंपनी, वर्तमान में कट्टुपल्ली और एन्नोर बंदरगाहों का संचालन कर रही है और अब तक तिरुवल्लूर जिले में कुल 3,733 करोड़ रुपये का निवेश किया है. दोनों बंदरगाह सामूहिक रूप से चेन्नई और श्री सिटी क्षेत्रों के भीतरी इलाकों की जरूरतों को पूरा करते हैं तथा क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड पीएसपी संयंत्रों, जलविद्युत ऊर्जा भंडारण प्रणालियों में निवेश करके तमिलनाडु में अपनी उपस्थिति में विविधता लाएगी, जो बिजली पैदा करने के लिए गुरुत्वाकर्षण बल का उपयोग करते हैं. ये थेनमलाई, अल्लेरी और अलियार में सुविधाओं के माध्यम से कुल 4,900 मेगावाट की क्षमता का लक्ष्य बना रहा है. 4,400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने वाली इस स्वच्छ ऊर्जा परियोजना के लिए, अदाणी समूह लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

अदाणी समूह राज्य के आईटी उद्योग की डेटा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, एसआईपीसीओटी आईटी पार्क के पास स्थित चेन्नई के सबसे उन्नत डेटा सेंटर का संचालन करता है. 33 मेगावाट क्षमता के साथ, अदानी-एजकॉन्क्स डेटा सेंटर एक नेटवर्क तटस्थ सुविधा है, जो नवीकरणीय ऊर्जा द्वारा संचालित है. अब इसे 13,200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 200 मेगावाट डेटा सेंटर तक बढ़ाया जाएगा, जो डिजिटल बुनियादी ढांचे में भारत के सबसे बड़े एकल स्थान निवेशों में से एक होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

तीन संयंत्र स्थापित करने के लिए 3,500 करोड़ का निवेश
अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने राज्य में 1 मिलियन टन की वार्षिक क्षमता बनाने के लिए 550 करोड़ रुपये का निवेश किया था. तीन संयंत्र स्थापित करने के लिए 3,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक मदुक्कराई में 2 मिलियन टन की क्षमता के साथ और दूसरा कट्टुपल्ली में 6 मिलियन टन की क्षमता के साथ, इसे 14 मिलियन मीट्रिक टन तक बढ़ाया जा रहा है. ये संयंत्र उनके पड़ोस में 5,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेंगे.

अदाणी समूह टोटल गैस के माध्यम से कुड्डालोर और तिरुप्पुर जिलों की शहरी गैस वितरण आवश्यकताओं को भी पूरा करता है. ये वर्तमान में 180 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 100 किमी से अधिक पाइपलाइन बिछाकर 5,000 से अधिक घरों को पाइप से गैस प्रदान करता है. अदाणी टोटल गैस शहरी गैस वितरण, खनन और ट्रकों के लिए तरलीकृत प्राकृतिक गैस और इलेक्ट्रिक वाहनों में अपनी पेशकश का विस्तार करने के लिए तमिलनाडु में अपने निवेश को नौ गुना से अधिक बढ़ाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com