
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समय पर सुधारों के बिना भारत को वैश्विक स्तर पर उचित स्थान नहीं मिल सकता.
- उन्होंने 15 अगस्त को कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार जरूरी हैं.
- मोदी ने विपक्ष पर कर लगाने को लेकर आलोचना करते हुए रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर कर लगाए जाने की बात कही.
GST सुधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समय पर बदलाव के बिना, हम अपने देश को आज की वैश्विक परिस्थितियों में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते. मैंने इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार बहुत जरूरी हैं. मैंने देशवासियों से यह वादा भी किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों की दोहरी बौछार होगी.
पीएम मोदी ने जीएसटी पर विपक्ष पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हर चीज पर कर लगा दिया है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजों, खाने-पीने और दवाओं पर. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो बच्चों की टॉफियों पर भी कर लगा दिया.
'कांग्रेस वाले बच्चों की टॉफी पर भी 21% टैक्स लेते थे'- GST की नई स्लैब पर बोले PM मोदी #PMModi | #GST pic.twitter.com/jBlZV8ydKt
— NDTV India (@ndtvindia) September 4, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस सरकार ने आपका मासिक बजट कैसे बढ़ाया था... वे बच्चों की टॉफियों पर भी 21% टैक्स लगाते थे।.अगर मोदी ने ऐसा किया होता, तो वे मेरे बाल नोच लेते.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म करना बहुत जरूरी है. मैं देशवासियों से भी ये वादा किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों का डबल धमाका होगा. कल भारत सरकार ने राज्य के साथ मिलकर के बहुत बड़ा निर्णय किया है. अब GST और भी ज्यादा सरल हो गया है. GST के मुख्यतः दो ही रेट रह गए हैं... 5% और 18%.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं