पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लिखे एक पत्र को सार्वजनिक करने पर राज्य सरकार भड़क गई. राज्यपाल ने पत्र में लिखा कि बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा पर CM बनर्जी चुप हैं और उन्होंने पीड़ितों के पुनर्वास और उन्हें मुआवजा दिए जाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए. बंगाल सरकार के गृह विभाग के ट्विटर हैंडल से एक के बाद पांच ट्वीट कर पत्र को सार्वजनिक करने पर हैरानी जताई गई है.
बंगाल के गृह विभाग ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल सरकार ने निराशा और संकट के साथ देखा है कि पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल ने अचानक माननीय मुख्यमंत्री को लिखे उनके एक पत्र को ऐसी सामग्री के साथ सार्वजनिक कर दिया है, जो वास्तविक तथ्यों के अनुरूप नहीं है. संचार प्रारूप सभी स्थापित मानदंडों का उल्लंघन है. यह पत्र माननीय मुख्यमंत्री को लिखा गया है और एक साथ ट्वीट के माध्यम से सार्वजनिक मीडिया को जारी किया गया है, जो इस तरह के संचार की पवित्रता को बाधित करता है.'
CM ममता बनर्जी पर जमकर बरसे राज्यपाल जगदीप धनखड़, कहा- 'सरकार में बैठे लोगों' की मदद से माओवाद को...
आगे लिखा है, 'इस तरह से अचानक और एकतरफा सार्वजनिक होने के असामान्य कदम ने पश्चिम बंगाल सरकार को और अधिक झकझोर कर रख दिया है क्योंकि वह सामग्री मनगढ़ंत है. जबकि राज्य में चुनाव के बाद की हिंसा कुछ हद तक बेरोकटोक थी. जब भारत का चुनाव आयोग कानून और व्यवस्था तंत्र का प्रभारी था, शपथ ग्रहण के बाद, राज्य मंत्रिमंडल ने स्थिति में शासन किया, सामान्य स्थिति बहाल की और कानून-विरोधी तत्वों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया.'
ट्वीट में लिखा है, 'राज्य पुलिस को सभी असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए दृढ़ता से निर्देशित किया गया है और पश्चिम बंगाल सरकार समाज के बुनियादी ताने-बाने को बनाए रखने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.'
बताते चलें कि नंदीग्राम से बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को अन्य पार्टी विधायकों संग राज्यपाल जगदीप धनकड़ से मुलाकात की थी. बीजेपी विधायकों ने राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गवर्नर से मिलने का समय मांगा था. अधिकारी ने हाल ही में दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें चुनाव बाद हिंसा की जानकारी दी थी. राज्यपाल धनकड़ मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचे. वह 18 जून को कोलकाता लौटेंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली में वह बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे.
VIDEO: क्या बंगाल बीजेपी खतरनाक दौर से गुजर रही है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं