पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी बनाम राज्यपाल (Mamata Banerjee vs Jagdeep Dhankar) के बीच तनातनी एक बार फिर देखने को मिली. ममता सरकार पर एक बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने काबिल अधिकारियों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. राज्यपाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि IAS तथा IPS अधिकारी अपनी काबिलियत के बल पर अपना रास्ता बनाते हैं और गवर्नेन्स की रीढ़ होते हैं. पश्चिम बंगाल में भी ऐसे कई काबिल अधिकारी हैं. लेकिन अफसोस की बात है, ऐसे सभी को दरकिनार कर दिया गया है. उन्होंने (Jagdeep Dhankhar) लिखा कि जो राजनैतिक मोहरे बनने के लिए तैयार हैं, वे आगे हैं और सलाहकारों का रोब सहते हैं.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राजभवन की जासूसी किए जाने के लगाए आरोप
Members @IASassociation @IPS_Association earn their way by dint of merit and r spinal strength of governance. WB has many such talented officials. Sadly @MamataOfficial all such r side lined.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) September 8, 2020
Those ready to be political pawns r at helm & suffer bossism by Advisors/consultant#MAP
जगदीप धनखड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि अब वक्त आ गया है, जब IAS और IPS अधिकारी इस बीमारी पर ध्यान दें. राजनैतिक निष्पक्षता खत्म होना, कानून और संविधान के शासन पर कायम नहीं रहना ही इसका नतीजा होता है. उन्होंने कहा कि परिणामस्वरूप असीमित असंवैधानिक रुख के साथ 'पुलिस स्टेट' गवर्नेन्स लागू होता है और लोकतांत्रिक ढांचे का विनाश हो जाता है. राज्यपाल ने इसी के साथ ममता बनर्जी को भी टैग किया.
यह भी पढ़ें: 'खाली कुर्सी बहुत कुछ बयां करती है', राज्यपाल धनखड़ का सीएम ममता पर हमला
वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने लिखा कि अफसोस, 'दिमाग में डर बैठा है', और 'सिर शर्म से झुका है'. ममता बनर्जी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि भले ही कानून एवं व्यवस्था हो, मानवाधिकार की स्थिति हो, या राजनैतिक प्रतिशोध हो. 'सरकार में बैठे लोगों' की मदद से माओवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, गैरकानूनी बम उद्योग फल-फूल रहा है. इसी के साथ उन्होंने स्वामी विवेकानंद का कथन लिखते हुए कहा कि विवेकानंद को याद करें - जागो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं, पिछले दिनों राज्यपाल ने सीएम पर आरोप लगाया था कि राजभवन की निगरानी की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं