विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

दुर्गापुर स्टील प्लांट में गैस रिसाव से दो श्रमिकों की मौत

पश्चिम बर्द्धमान जिले में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव के कारण कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले दो श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य बीमार हो गए.

दुर्गापुर स्टील प्लांट में गैस रिसाव से दो श्रमिकों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बर्द्धमान जिले में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव के कारण कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले दो श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य बीमार हो गए. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि कोक ओवन बैटरी नंबर तीन के कोक स्ट्रीट क्षेत्र में देर रात हुई इस घटना में समीर चक्रवर्ती और एसके हपीजुल अचेत पाए गए.

यह भी पढ़ें : यूपी : शामली में चीनी मिल में गैस का रिसाव, 300 स्कूली बच्चे बीमार

गैस रिसाव के कारण पांच अन्य लोग बीमार पड़ गए. अधिकारियों ने बताया कि सभी को पहले संयंत्र की चिकित्सा इकाई में ले जाया गया, बाद में उन्हें संयंत्र के मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चक्रवर्ती और हपीजुल की मौत हो गई. हादसे के बाद संयंत्र के सुरक्षा प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

VIDEO : जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत
घटना के खिलाफ आक्रोशित कामगारों ने संयंत्र के बाहर प्रदर्शन किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com