विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2017

लालू यादव ने सुशील मोदी पर कसा तंज, 'कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाए.'

लालू यादव ने सुशील मोदी पर कसा तंज, 'कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाए.'
लालू प्रसाद यादव अपनी वाकपटुता के लिए जाने जाते हैं (फाइल फोटो)
पटना: योगी आदित्यनाथ ने जब से उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली है, प्रदेश की नहीं देश की राजनीति में हलचल मची हुई है. अब पड़ौसी राज्य बिहार की ही बात करें तो वहां यूपी की सत्ता पर लालू प्रसाद यादव और सुशील कुमार मोदी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दोनों नेताओं के बीच छिड़ी ट्वीटर वार में लालू ने सुशील मोदी के लिए तंज कसा है, 'तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाए.' हालांकि ट्वीट वार की शुरूआत बिहार में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ही की थी. सुशील मोदी ने योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के बाद लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, 'योगी के बनने से लालू इतने सदमे में हैं कि क्या गाली दें समझ में नहीं आ रहा.'अपनी वाकपटुता के लिए मशहूर लालू यादव ने फौरन ही ट्वीट का जवाब बड़े ही शानदार तरीके से देते हुए लिखा, तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेष बदल लो.शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाए.

हालांकि इसके बाद सुशील ने लालू की बात का कोई जवाब तो नहीं दिया लेकिन अपने कटाक्ष के ट्वीट का रुख मोड़ते हुए लिखा, 'जो लोग विदेशी मूल की सोनिया को पी एम के लिए योग्य मानते थे वे गेरुआ वस्त्र धारी को मुख्य मंत्री के लिए अयोग्य मानते हैं.'बता दें कि उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी ने सत्ता संभाली और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया है,

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, UP CM Yogi Adityanath, लालू प्रसाद यादव, Lalu Prasad, सुशील कुमार मोदी, Sushil Kumar Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com