विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2017

PM ने तय कीं यूपी में योगी सरकार की प्राथमिकताएं, कहा- 'यूपी के विकास से ही देश का विकास होगा'

PM ने तय कीं यूपी में योगी सरकार की प्राथमिकताएं, कहा- 'यूपी के विकास से ही देश का विकास होगा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि यूपी के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है
नई दिल्ली: आदित्यनाथ योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार की प्राथमिकताएं तय कर दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा "हमारा एक ही लक्ष्य और मिशन है और वह है विकास. जब यूपी का विकास होगा तो भारत का विकास होगा. हम यूपी के युवाओं के लिए काम करना चाहते हैं और उनके लिए अवसर पैदा करना चाहते हैं."प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी की नई सरकार प्रदेश में रिकॉर्ड विकास करेगी.
नए मंत्रियों ने शपथग्रहण के बाद फौरन साफ किया कि प्रधानमंत्री के एजेंडे को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी. उप- मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि "सबका साथ, सबका विकास" उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी और वे इस दिशा में सक्रीयता से काम करेंगे. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि गुंड़ागर्दी खत्म करना और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी.

वहीं यूपी विधान सभा में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि नए मुख्यमंत्री को धर्म और वोट की बजाए सभी समुदायों के लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि नई सरकार को सामाजिक माहौल बेहतर करने पर विशेष ध्यान देना होगा.

उधर, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेतृत्व ने अलग-अलग समुदायों को चुनावों से पहले गुमराह कर उनका समर्थन जीता और 2019 के चुनावों को देखते हुए एक भगवा वस्त्र पहनने वाले को मुख्यमंत्री बनाया गया, यह सब बीजेपी की एक साजिश है.अब देखना ये होगा कि चुनावों में किए विकास के वादे को योगी सरकार अमल में लाने के लिए कितनी जल्दी पहल शुरू करती है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PM Modi, UP Government, Yogi Adityanath, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सरकार, योगी आदित्यनाथ