विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2017

फेसबुक पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी, मां के साथ तस्वीर ने भी बनाया था रिकॉर्ड

फेसबुक पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी, मां के साथ तस्वीर ने भी बनाया था रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री आवास में मां के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी फेसबुक पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. पीएम के निजी फेसबुक अकाउंट को करीब 4 करोड़ (40 मिलियन) लोग फॉलो करते हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पर डोनाल्ड ट्रंप हैं, जिन्हें करीब 2 करोड़ (20 मिलियन) लोग फॉलो करते हैं. पीएम मोदी के अलावा फेसबुक पर फॉलो किए जाने वाले टॉप 20 नेताओं में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का नाम भी है. यही नहीं जब पीएम मोदी की मां उनके 7 लोककल्याण मार्ग स्थित आवास पर आई थीं तब शेयर की तस्वीरें 2016 की दूसरी सबसे मशहूर पोस्ट है.

बर्सन-मार्सटेलर की एक रिपोर्ट के अनुसार- फेसबुक पर पीएमओ 1.3 करोड़ (13 मिलियन ) के साथ तीसरे नंबर पर है. जॉर्डन की क्वीन रानिया 10 मिलियन फॉलोअर्स के साथ चौथे नंबर पर हैं. विश्व के नेताओं के बीच लोगों के साथ सबसे ज्यादा संवाद करने के मामले में भी पीएम मोदी पहले नंबर पर हैं. पीएम मोदी का पेज 169 मिलियन इंटरेक्‍शंस के साथ पहले पर तो दूसरे पर 58 मिलियन इंटरएक्‍शंस के कंबोडिया के प्रधानमंत्री समदेक हुन सेन हैं.ओबामा तीसरे नंबर पर हैं, 36 मिलियन इंटरेक्‍शंस के साथ.

कुछ दिन पहले ही फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया के महत्व को रेखांकित किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का उदाहरण देते हुए यह समझाने का प्रयास किया कि सोशल नेटवर्क चुने गए नेताओं और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने और जवाबदेही तय करने में किस प्रकार से मदद करता है.

जुकरबर्ग ने सोशल नेटवर्क यूजर्स के लिए 5700 शब्दों का ‘बिल्डिंग ग्लोबल कम्यूनिटी’ शीर्षक वाला एक पोस्ट लिखा है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, मतदान के अलावा यह सर्वाधिक बड़ा अवसर लोगों को ऐसे मुद्दों से जुड़े रहने का अवसर देता है जो उनके जीवन से जुड़े हुए हैं. हम चुने गए नेताओं और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कराने और जवाबदेही तय कराने में सहायता कर सकते हैं. उन्होंने लिखा, भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों से बैठकों और उनसे जुड़ी जानकारियों को फेसबुक पर साझा करने के लिए कहा है जिससे उन्हें जनता से सीधे फीडबैक मिल सके. इसके अलावा अपने पोस्ट में उन्होंने विश्व के समक्ष जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और असमानता जैसी चुनौतियों का भी जिक्र किया. (इनपुट्स भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
फेसबुक पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी, मां के साथ तस्वीर ने भी बनाया था रिकॉर्ड
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com