जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज आतंकवादियों ने सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस के एक युवा नेता के घर पर गोलीबारी की, जिसमें वहां मौजूद दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। राज्य में इस साल चुनावी गतिविधियों को निशाना बनाकर किया गया यह पहला आतंकवादी हमला है।
इसके बाद हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दो में से एक हमलावर को मार गिराया। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छाया संगठन 'शोहदा ब्रिगेड' ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर पुलवामा में दक्षिण कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के युवा प्रकोष्ठ के नेता यवार मसूदी के निवास पर गोलीबारी की।
ड्यूटी पर तैनाम दो पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल अब्दुल हामिद और कांस्टेबल विनोद कुमार हमले में घायल हो गए। उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
नेकां प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ, जब मसूदी अपने निवास पर पार्टी की एक बैठक कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को खदेड़ा और एक आतंकवादी को मार गिराया। उन्होंने बताया कि दूसरा आतंकवादी आखिरी खबर आने तक पुलिस का मुकाबला कर रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं