UP Assembly Election Results 2022 : आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों (पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा) के विधानसभा चुनाव के बाद अब तक के रुझान एक्जिट पोल के अनुमानों के लगभग अनुरूप ही नजर आ रहे हैं. रुझानों में यूपी और उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी (BJP) बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. पंजाब में 'आप' रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है और बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरी है. मणिपुर (Manipur) और गोवा (Goa) में भी बीजेपी सबसे आगे चल रही है. राजनीतिक दलों और नेताओं से लेकर चुनावी पंडितों एवं आम आदमी की नजरें नतीजों पर टिकी हुई हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में 2022 की जीत ने 2024 में आम चुनाव में पार्टी की जीत की राह प्रशस्त कर दी है. यूपी में बीजेपी गठबंधन 274 सीटें जीत रहा है, जो पिछली बार से 48 कम है.
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) नेतृत्व में पार्टी को भारी जीत मिली है. उत्तर प्रदेश को भाजपा (BJP) और मोदी सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह राज्य सबसे ज्यादा 80 सांसद लोकसभा भेजता है. विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का 2024 के आम चुनाव पर असर पड़ने की उम्मीद है. सपा गठबंधन 124 पर अटक गया है, जो पिछली बार से 72 ज्यादा है. कांग्रेस दो और बसपा एक सीट पर सिमट गई है. योगी आदित्यनाथ खुद 60 हजार से ज्यादा मतों से जीते. उनके दो मंत्री भी एक लाख से ज्यादा मतों से जीत विधानसभा पहुंचे.
पंजाब की बात करें तो आप की आंधी चली है और वो 92 सीटों पर जीती है या आगे चल रही है, यह पंजाब में पिछले 50 साल में दूसरी सबसे बड़ी जीत हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. अमृतसर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू भी सीट नहीं बचा सके और तीसरे स्थान पर रहे. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को सीएम पद का चेहरा बनाया था, जिन्होंने धुरी सीट से 60 हजार वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है. अकाली दल और बसपा गठबंधन तथा बीजेपी एवं कैप्टन अमरिंदर की पंजाब लोक कांग्रेस गठजोड़ भी चुनाव मैदान में था, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद पटियाला सीट से चुनाव हार गए.
उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई के आसार थे, लेकिन बीजेपी 48 सीटों के साथ सत्ता में लौट रही है. जबकि कांग्रेस 18 पर सिमट गई है. बीएसपी दो सीटों पर जीती. मगर मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Dhami) खटीमा से चुनाव हार गए. लालकुआं सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी चुनाव हार गए. गोवा और मणिपुर में सत्ताधारी दल बीजेपी सत्ता में लौट रही है. गोवा में बीजेपी को 20 और कांग्रेस को 12 सीटें मिल रही हैं. मणिपुर में बीजेपी ने 32 सीटें जीत अकेले दम पर बहुमत पा लिया है. एनपीपी को 7 औऱ कांग्रेस को 5 सीटें मिल रही हैं, जो पिछली बार से 23 कम हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में शानदार जीत हासिल की है. पिछले 37 सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मौजूद सरकार ने रिपीट किया हो. बीजेपी की बड़ी लहर के बावजूद योगी सरकार के 11 मंत्री 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने में विफल रहे.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में 8 लाख के करीब नोटा पर बटन दबा. इनमें सबसे ज्यादा 6.21 लाख पंजाब में पड़े. जबकि पंजाब में एक लाख से ज्यादा नोटा पर बटन दबाया.
समाजवादी पार्टी के गठबंधन में शामिल अपना दल कमेरावादी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) को 6832 वोटों से हरा दिया.
I would like to congratulate AAP for their victory in the Punjab elections. I assure all possible support from the Centre for Punjab's welfare. @AamAadmiParty
- Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2022
यूपी की सिराथू विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसादमौर्य के पिछड़ने के बीच मतगणना केंद्र में बवाल हो गया है. वहां मतगणना केंद्र में बवाल हो गया है, पथराव के साथ गोलियां चलने की भी खबरें हैं. सपा गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल भी काउंटिंग सेंटर में हैं.
#ResultsWithNDTV | Punjab Election trends at 6:24 pm. https://t.co/EHbVJcpgLw #ElectionResults pic.twitter.com/W9IrFzJecd
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
#ResultsWithNDTV | Uttarakhand Election trends at 6:24 pm. https://t.co/EHbVJc77xo #ElectionResults pic.twitter.com/OHV7VB1MLC
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
#ResultsWithNDTV | Uttar Pradesh Election trends at 6:35 pm. https://t.co/EHbVJcpgLw #ElectionResults pic.twitter.com/8B1w5ATd1I
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले, बीजेपी छोड़कर सपा का दामन थामने वाली स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिल नगर सीट से हार का सामना करना पड़ा है. हार के बीच Koo पोस्ट में स्वामी प्रसाद ने लिखा, 'समस्त विजयी प्रत्याशियों को बधाई.जनादेश का सम्मान करता हूं.चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं. संघर्ष का अभियान जारी रहेगा.'
यूपी की जसवंत नगर विधानसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव 90 हजार 77 वोटो से चुनाव जीते.शिवपाल को कुल वोट 158531 मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी विवेक शाक्य को 68454 वोट हासिल हुए. शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की सपा के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ा था.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए निराशा से भरे रहे हैं. चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जो लोग जीते हैं उन्हें शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई.' राहुल गांधी ने यह भी कहा, 'हम इससे सबक लेंगे और भारत के लोगों के हित में काम करते रहेंगे.'
#ResultsWithNDTV | Uttar Pradesh Election trends at 5:19 pm. https://t.co/EHbVJcpgLw #ElectionResults pic.twitter.com/OKZBcE0XQx
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
#ResultsWithNDTV | Punjab Election trends at 5:23 pm. https://t.co/EHbVJcpgLw #ElectionResults pic.twitter.com/A0S6M6ZIyH
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
#ResultsWithNDTV | Goa Election trends at 5:27 pm. https://t.co/EHbVJc77xo #ElectionResults pic.twitter.com/RXHSRQBqTt
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
#ResultsWithNDTV | Uttarakhand Election trends at 5:23 pm. https://t.co/EHbVJcpgLw #ElectionResults pic.twitter.com/vc006qZI6m
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद भगवंत मान ने Koo पोस्ट में लिखा, 'शाम चार बजे हम अपने पैतृक गांव सतोज पहुंचेंगे और वहां लोगो से आशीर्वाद लेंगे.'
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के चुनावों में शानदार सफलता के लिए आम आदमी पार्टी और भगवंत मान को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'शिरोमणि अकाली दल प्रमुख के तौर पर मैं 'आप' और इसके नेता भगवंत मान को पंजाब चुनाव में जीत पर बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
पंजाब विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आम आदमी पार्टी अपने अगले लक्ष्य पर लग गई है. जो कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश की सत्ता पाना है. पार्टी नेता अक्षय मराठे ने गुरुवार को एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि 'हां, हम गुजरात और हिमाचल प्रदेश जरूर जा रहे हैं. ये दो राज्य हमारे रडार पर हैं और पार्टी इन राज्यों में पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजती रही है. निश्चित तौर पर इसका बड़ा असर होगा. (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)
#ResultsWithNDTV | Punjab Election trends at 2:21 pm. https://t.co/EHbVJcpgLw #ElectionResults pic.twitter.com/ip1TjWxD2l
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
#ResultsWithNDTV | Uttarakhand Election trends at 2:21 pm. https://t.co/EHbVJc77xo #ElectionResults pic.twitter.com/5o37zhwmaQ
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
#ResultsWithNDTV | Manipur Election trends at 2:26 pm. https://t.co/EHbVJcpgLw #ElectionResults pic.twitter.com/MRAy6lKYYQ
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
#ResultsWithNDTV | Goa Election trends at 2:26 pm. https://t.co/EHbVJc77xo #ElectionResults pic.twitter.com/I5Yy022MGv
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
#ResultsWithNDTV | Uttar Pradesh Election trends at 2:31 pm. https://t.co/EHbVJcpgLw #ElectionResults pic.twitter.com/5V7ELUOlMv
- NDTV India (@ndtvindia) March 10, 2022
I accept the verdict of the people with all humility. Democracy has triumphed. Punjabis have shown true spirit of Punjabiyat by rising and voting above sectarian and caste lines.
- Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 10, 2022
Congratulations to @AAPPunjab and @BhagwantMann.
BJP will form the government in Goa; We will take MGP and independent candidates with us, says Goa CM and BJP leader Pramod Sawant pic.twitter.com/L7wZLTS5mV
- ANI (@ANI) March 10, 2022
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला अर्बन सीट से चुनाव हार गए हैं. पंजाब के दो बार सीएम रहे 'कैप्टन' को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजीत पाल सिंह ने शिकस्त दी.
यूपी में बीजेपी के पक्ष में आए जबर्दस्त रुझान के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने Koo पोस्ट में लिखा, 'राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी.'
गोवा के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता (स्वर्गीय) मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. रुझान सामने आाने के बाद उत्पल ने ककहा, 'निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यह अच्छी फाइट थी. में लोगों को धन्यवाद देता हूं लेकिन परिणाम से कुछ निराश हूं.'वे अपनी सीट पर पिछड़ रहे हैं.
"As an Independent candidate it was a good fight, I thank the people. Satisfied with the fight but result is little disappointing," says Utpal Parrikar, son of late CM Manohar Parrikar, as he leaves from counting centre.
- ANI (@ANI) March 10, 2022
He is trailing by 713 votes in Panaji#GoaElections2022 pic.twitter.com/yiDIoWawkv
उत्तराखंड में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन राज्य के सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी, खटीमा विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के रुझान आने के साथ ही गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर बड़ी तादात में समर्थक जश्न मनाने पहुंच गए हैं. हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय लखनऊ में है लेकिन उसके बावजूद गोरखनाथ मंदिर में समर्थकों ने पहुंचना शुरू कर दिया है.
यूपी के सीएम गोरखपुर सदन (शहर) सीट पर अपनी सपा प्रतिद्वंद्वी सुभावती से आगे चल रहे हैं. यूपी में बीजेपी अब तक आए सभी सीटों के रुझान में 260 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. बीजेपी का फिर से सरकार बनना लगभग तय हो चुका है.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath leading in Gorakhpur Urban Assembly constituency
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
Bharatiya Janata Party crosses the majority mark in Uttar Pradesh, leading in 232 constituencies, as per early trends
(file pic) pic.twitter.com/9cXnH7j16N
यूपी के 378 सीटों के सामने आए रुझानों में बीजेपी, अपनी प्रतिद्वंद्वी सपा के खिलाफ मजबूत बढ़त बना चुकी है. रुझानों के लिहाज से पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी249 और सपा 109 सीटों पर बढ़त बनाए है. बीएसपी और कांग्रेस को आठ-आठ सीटों पर बढ़त है जबकि अन्य चार सीटों पर बढ़त बनाए हैं.
गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत ने सनखली (Sankhali)के श्री दत्ता मंदिर में पूजा अर्चना की.
यूपी के शुरुआती रुझान के बाद बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने Koo पोस्ट में लिखा, 'जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है. '
पंजाब के चमकपुर गुरुद्वारा में सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने परिवार के साथ अरदास की.
#PunjabElections2022 | Punjab CM Charanjit Singh Channi offers prayers in Chamkaur Sahib Gurudwara along with his family pic.twitter.com/J5q7clhEnT
- ANI (@ANI) March 10, 2022
पंजाब के सामने आए 14 शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और 'आप' को छह-छह सीटों पर बढ़त मिली है. दो सीटों पर अकाली दल के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इसी तरह उत्तराखंड में 17 रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस आठ-आठ और 'आप' एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि ईवीएम में टेंपरिंग का सवाल ही नहीं उठता. EVM को 2004 से इस्तेमाल किया जा रहा है. वर्ष 2019 में हमने हर पोलिंग बूथ पर VVPAT की व्यवस्था शुरू की है.
There is no question of EVM tampering. EVMs are continuously used since 2004, in 2019 we have started using VVPAT at every polling booth. EVMs are sealed in the presence of political party agents: Sushil Chandra, Chief Election Commissioner pic.twitter.com/CrXCeYJCrj
- ANI (@ANI) March 10, 2022
There is no question of EVM tampering. EVMs are continuously used since 2004, in 2019 we have started using VVPAT at every polling booth. EVMs are sealed in the presence of political party agents: Sushil Chandra, Chief Election Commissioner pic.twitter.com/CrXCeYJCrj
- ANI (@ANI) March 10, 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए सात चरणों में हुए Voting के बाद आज वक्त वोटों की गिनती का है. अब से थोड़ी देर बाद सुबह 8 बजे से राज्य में मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग ने काउंटिंग से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजधानी लखनऊ में सभी मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा कवच की तैनाती की गई है.(पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )
यूपी के बीजेपी नेता राजेश्वर सिंह ने मतगणना शुरू होने पहले लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना की.लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सिंह ने करीब एक लाख से अधिक वोटों से जीत की उम्मीद जताई.
Lucknow | BJP leader Rajeshwar Singh offers prayers at Chandrika Devi Temple ahead of counting of votes pic.twitter.com/fNSbEMeg1P
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
यूपी सरकार के मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मतगणना से पूर्व जिला मुख्यालय सिद्धार्थनगर स्थित सिंहेश्वरी मंदिर में पूजा- अर्चना कर उत्तर प्रदेश एवं इटावा में भाजपा के विजय की कामना की।
नतीजे आने के पहले यूपी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक ने बीजेपी के सरकार बनाने का विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है.
Lucknow | Bharatiya Janata Party will form the government with majority. The people of UP have rejected Samajwadi Party: Uttar Pradesh minister & BJP leader Brajesh Pathak, ahead of counting of votes pic.twitter.com/h9QkUgsEMI
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
विभिन्न पार्टियों के काउंटिंग एजेंट, मतगणना सेंटर्स पर पहुंचने शुरू हो गए हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले जाएंगे, उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. दोपहर बाद तक स्थिति काफी हद तक साफ होने की संभावना है. वाराणसी कमिश्नरेट एरिया में धारा 144 लागू कर दी गई है.
Counting agents of various parties are arriving at the counting centres. Postal ballots will be opened at 8am, followed by counting of votes recorded in EVMs. Counting process is expected to be complete by the evening. Sec 144 imposed in Varanasi Commissionerate area: DM Varanasi pic.twitter.com/bskp9iFrQ8
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की आज होनी वाली मतगणना का सियासी दल बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 10 मार्च यानी गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू होगी और दोपहर तक स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है. राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सभी सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. अधिकांश एग्जिट पोल्स में अनुमान जताया जा रहा है कि सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में फिर कमल खिल सकता है. (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )
नतीजे आने के पहले ही पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के संगरूर स्थित घर को फूलों से सजाया गया है. Exit polls में पंजाब में AAP को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. उन्होंने संगरूर के मस्तुआना साहिब में दर्शन भी किए.
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में मतगणना स्थल जा रहे लेखपाल के पास बैलेट पेपर मिलने का मामला सामने आया है. यह घटना बुधवार की है. ज़िलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया, "हमारे एक कर्मचारी के पास कॉपी में दो बैलेट पेपर मिले हैं, ये बैलेट पेपर इस्तेमाल किए हुए नहीं हैं. हम इस पर एफआईआर दर्ज़ करा रहे हैं." (एएनआई)
उत्तर प्रदेश: संतकबीर नगर में मतगणना स्थल जा रहे लेखपाल के पास दो बैलेट पेपर मिले।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2022
ज़िलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया, "हमारे एक कर्मचारी के पास कॉपी में दो बैलेट पेपर मिले हैं, ये बैलेट पेपर इस्तेमाल किए हुए नहीं हैं। हम इस पर एफआईआर दर्ज़ करा रहे हैं।" (9.3.22) pic.twitter.com/08xuKwLzjR