Uttar Pradesh Election Results: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनावी इतिहास को लेकर कई प्रचलित मान्यताओं को खंडित किया है. राज्य में 1985 के बाद से कोई पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं आ पाई थी. योगी के नेतृत्व में बीजेपी ने ये इतिहास बदल दिया है. दूसरी बार सत्ता में आने वाली बीजेपी 37 साल में यूपी की पहली पार्टी है. उत्तर प्रदेश के इतिहास में योगी आदित्यनाथ ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा मुख्यमंत्री चुने गए हैं.
योगी ने जीत के बाद कू पोस्ट शेयर कर कहा कि 'धन्यवाद, आभार एवं अभिनंदन...'
बढ़ा वोट शेयर
राज्य में बीजेपी के वोट शेयर में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी गठबंधन का वोट 39.7% से बढ़ कर 42.8% हो गया. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इसमें करीब 9 प्रतिशत की कमी आई है.
Video: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से हारे, लेकिन रुझानों में बीजेपी की जीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं