विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

पंजाब के बाद अब इन दो राज्यों पर आम आदमी पार्टी की नजर, यहां लगाएगी जोर

Punjab Election Results 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आम आदमी पार्टी अपने अगले लक्ष्य पर लग गई है. जो कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश की सत्ता पाना है. 

पंजाब के बाद अब इन दो राज्यों पर आम आदमी पार्टी की नजर, यहां लगाएगी जोर
Election Results 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश हैं आप पार्टी के अगले लक्ष्य
नई दिल्ली:

Punjab Election Results 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आम आदमी पार्टी अपने अगले लक्ष्य पर लग गई है. जो कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश की सत्ता पाना है. पार्टी नेता अक्षय मराठे ने गुरुवार को एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि 'हां, हम गुजरात और हिमाचल प्रदेश जरूर जा रहे हैं. ये दो राज्य हमारे रडार पर हैं और पार्टी इन राज्यों में पार्टी कार्यकर्ताओं को भेजती रही है. निश्चित तौर पर इसका बड़ा असर होगा. आप नेता अक्षय मराठे ने आगे कहा कि दशकों से भारत की जनता को केवल दो पार्टी के बीच ही चुनाव करना होता था. इन दो पार्टियों ने उनके लिए काम नहीं किया है. पहली बार जनता को एक विकल्प देख रहे हैं. लोग बदलाव चाहते हैं.

पंजाब में आप की बड़ी जीत पर बात करते हुए अक्षय मराठे ने कहा कि  "राजनीतिक के बड़े दल हमें नहीं मानते हैं या हमारी उपस्थिति को स्वीकार नहीं करते हैं. लेकिन फिर भी हम उन्हें क्लीन स्वीप करते हैं. मैं नम्रता के साथ ये कहता हूं कि हमने पिछले 10 साल से बहुत मेहनत की है और हमारे प्रदर्शन को सभी देख सकते हैं."

बता दें कि पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर दोपहर एक बजे तक आम आदमी पार्टी 91 सीटों पर आगे चल रही है. दूसरे स्थान पर कांग्रेस 17 सीटों के साथ बनीं हुई है. वहीं तीसरे स्थान पर शिरोमणि अकाली दल 6 सीटों के साथ है.

Video: "AAP राष्‍ट्रीय विकल्‍प के रूप में उभर रही है": पंजाब चुनाव के रुझानों को लेकर बोले संजय सिंह


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com