
लालू प्रसाद यादव लगातार अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर हमला कर रहे हैं... (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लालू यादव लगातार ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं
पीएम मोदी के अदृश्य झोले में क्या है : लालू
पीएम मोदी इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं
इससे पहले लालू ने एक ट्वीट में कहा,''देश ने ऐसा पीएम नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है.''मोदी कहते है मेरा क्या?झोला उठाकर चल दूँगा। लेकिन ये नही बताया कि इस अदृश्य झोले में अंबानी,अडानी के अलावा और कौन-2 से झोल- झमेले भरे हुए है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 20, 2017
सिर्फ इतना हीं नहीं उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ''आप पीएम हैं साहब. देश में श्मशान बनाने व किसानों के बिल माफ करने से किसी ने रोका है क्या? 56 इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नहीं करता.''देश ने ऐसा PM नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 19, 2017
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को फतेहपुर में अपनी चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो शमशान भी बनना चाहिए. रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए. होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए. जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. ऊंच नीच नहीं होना चाहिए.आप PM है साहब।देश में श्मशान बनाने व किसानों के बिल माफ़ करने से किसी ने रोका है क्या?56इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नही करता
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 19, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Narendra Modi, Lalu Prasad Yadav, UP Assembly Polls 2017