विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2013

हिन्दू राष्ट्रवादी कहलाने में मुझे कोई ऐतराज नहीं : नरेंद्र मोदी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात दंगों के बारे में नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब उन्होंने कुछ गलत किया ही नहीं, तो अपराध बोध कैसा। दंगा पीड़ितों के दर्द के बारे में मोदी ने कहा कि जब भी कोई पीड़ित होता है, तो मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें भी दर्द होता है।
अहमदाबाद: अब तक विकास की बात करने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिन्दू कार्ड खेला है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रवादी हैं और हिन्दू भी हैं, इसलिए हिन्दू राष्ट्रवादी कहलाने में उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।

मोदी ने कहा कि लोगों को आलोचना का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि वह कुछ बनने के बारे में कभी नहीं सोचते। गुजरात दंगों के बारे में सवाल पूछे जाने पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब उन्होंने कुछ गलत किया ही नहीं, तो अपराध बोध कैसा।

हालांकि दंगा पीड़ितों के दर्द के बारे में मोदी ने कहा कि जब भी कोई पीड़ित होता है, तो मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें भी दर्द होता है। प्रधानमंत्री बनने के बारे में मोदी ने कहा कि वह कुछ बनने के बारे में नहीं सोचते, बल्कि कुछ करने के बारे में सोचते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, गुजरात दंगा, हिन्दू राष्ट्रवाद, पीएम प्रत्याशी, नरेंद्र मोदी इंटरव्यू, Narendra Modi, Gujarat Riots, Hindu Nationalist