हैदराबाद के पॉश एरिया बंजारा हिल्स में आज सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब अज्ञात हमलावर ने अरबिंदो फार्मा कंपनी के डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट के नित्यानंद रेड्डी की कार पर तीन राउंड फायरिंग की।
हमलावर रेड्डी को अगवा करना चाह रहा था। फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ। वारदात के बाद रेड्डी ने पत्रकारों को बताया, "अचानक वह शख्स आया और हथियार दिखाकर मुझे धमकाने लगा। मैंने हथियार पकड़ने की कोशिश की और मदद के लिए शोर मचाने लगा। मेरे भाई ने उसे पकड़ने की कोशिश की। भागने से पहले उस आदमी ने मेरी कार पर कुछ राउंड फायरिंग की।"
पुलिस के मुताबिक 56-वर्षीय नित्यानंद रेड्डी केबीआर पार्क में सुबह सात बजे सैर करने के बाद अपनी ऑडी कार में बैठने जा रहे थे, तभी एक आदमी फायरिंग करने लगा। जब रेड्डी के भाई प्रसाद रेड्डी दूसरी ओर से कार की ओर बढ़े, तो हमलावर हड़बड़ाकर भाग गया। वह एक एके-47 और एक बैग छोड़कर भाग गया।
फायरिंग में कार की फ्रंट और बैक विंडशील्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। केबीआर पार्क सैर करने वालों की पसंदीदा जगह है और वारदात के समय काफी लोग वहां मौजूद थे। अरबिंदो फार्मा मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। नित्यानंद रेड्डी इस कंपनी के पूर्णकालिक डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट हैं और वह प्रमोटर के नाते कंपनी से जुड़े हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं