
विराट कोहली और युवराज सिंह (फाइल फोटो)
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की तारीफों के कसीदे पढ़े जा रहे हैं. यह तारीफ सिर्फ इंडिया में ही नहीं हो रही है बल्कि सीमापार पाकिस्तान से भी एक महिला पत्रकार ने भी टीम इंडिया और कैप्टन विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. पाकिस्तानी पत्रकार नजराना गफ्फार ने तो अपने ट्वीट में कोहली की तारीफ में यह तक कह दिया कि हमारी पूरी टीम ले लो और बदले में विराट कोहली को एक साल के लिए दे दो.
नजराना पत्रकार के साथ एक्टिविस्ट भी हैं. इस ट्वीट के बाद उनको ट्रोल किया गया. एक यूजर अथर्व चिताले ने लिखा कि हम भिखारियों को भाव नहीं देते...माफ कीजिए, यहां तक कि जिम्बाब्वे भी आपके प्लेयर्स को नहीं लेगा.Indian can take all our team and give us #Kohli for a year. #PakvInd
— Nazrana Ghaffar (@NazranaYusufzai) June 4, 2017
एक दूसरे यूजर देवज्योति के चरन ने कहा कि हमको कोहली को बचाके रखना होगा...नहीं तो किसी दिन ये लोग अहमद शहजाद और विराट कोहली को एक्सचेंज करवा देंगे.We don't entertain beggars! Sorry Even Zimbabwe won't take your players INDvPAK CT17 DilSeIndia
— Atharva Chitale (@acmania97) June 4, 2017
उल्लेखनीय है कि चार जून को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों की करारी शिकस्त दी थी. उस पूरे मैच में भारत का दबदबा रहा और किसी भी पल पाकिस्तान मैच पर हावी नहीं हो पाया. इस करारी हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और राजनेता इमरान खान ने भी कहा था कि पाकिस्तान को इतनी बुरी तरह हारते देखना बेहद निराशाजनक है और यह हार बेहद पीड़ादायक है. आठ जून को भारत का मुकाबला श्रीलंका से है.Kohli ko bacha ke rakhna hoga...nahi to kisi din ye log Ahmed Shehzad aur Virat Kohli ko exchange karwa denge.
— Dewajyoti K.Charan (@Hydrogen_bond22) June 6, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं