पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने CJI और सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों को चिट्ठी लिखी है. अपने पत्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश (UP) की अस्पताल (UP Hospital)उ स घटना का संज्ञान लेने की प्रार्थना की है, जहां एक कुत्ते को अस्पताल के गलियारे में एक स्ट्रेचर पर मृत लड़की के शव को नोंचते हुए देखा जा सकता है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने NDTV की रिपोर्ट को भी संलग्न किया गया है.
कोरोना केस बढ़ने पर SC ने जताई नाराजगी, कहा-लोग बिना मास्क के घूम रहे, ये क्या चल रहा है
गौरतलब है कि यूपी के संभल जिले से यह झकझोरने वाली घटना सामने आई थी. यहां एक अस्पताल में रखे गए बच्ची के शव को कुत्ते नोचते रहे और अस्पताल प्रशासन घटना को लेकर बेखबर बना रहा. शव को अस्पताल परिसर में ही स्ट्रेचर पर छोड़ दिया गया था. इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.
RT-PCR टेस्ट की कीमत घटाने को लेकर SC ने केंद्र और राज्यों से मांगा जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं