विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2021

दिल्ली : अगस्त में एक दिन में सबसे अधिक बारिश का 14 साल का रिकॉर्ड टूटा

राजधानी में शनिवार अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम, 23.8 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत रही.

दिल्ली : अगस्त में एक दिन में सबसे अधिक बारिश का 14 साल का रिकॉर्ड टूटा
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को 138.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो पिछले 14 साल में अगस्त महीने में 24 घंटे के भीतर यह सबसे अधिक बारिश है. यह 1961 से अभी तक शहर में किसी एक दिन में होने वाली नौवीं सबसे ज्यादा बारिश है. आईएमडी ने बताया कि अब तक दिल्ली में अगस्त महीने में एक दिन में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड 184 मिमी का है जो दो अगस्त 1961 को दर्ज किया गया था. दिल्ली में सफरदजंग वेधशाला के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में शनिवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट (24 घंटे की अवधि) तक 138.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो 2007 से अभी तक अगस्त महीने में हुई सबसे ज्यादा बारिश है.

कुछ ही घंटों की बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति, देखें VIDEO

राजधानी में शनिवार अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम, 23.8 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत रही.

Video : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी रिकॉर्ड बारिश की मार,आठ प्लेटफॉर्मों पर रुका ट्रेनों का आवागमन

मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. शहर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

सिटी एक्सप्रेस : दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश, कई जगहों पर लगा जाम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com