विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2020

कोरोना काल में बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाएं, LJP ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने चुनाव आयोग से बिहार में चुनाव टालने का अनुरोध किया

कोरोना काल में बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाएं, LJP ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
प्रतीकात्मक तस्वीर
पटना:

एनडीए में बीजेपी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर ऐसे में अभी बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) नहीं कराने को कहा है जब राज्य कोविड-19 (Covid-19) और बाढ़ से प्रभावित है. एलजेपी ने चुनाव आयोग से कहा है कि अक्टूबर-नवंबर तक कोविड-19 महामारी के अधिक गंभीर होने की आशंका है. उस समय बिहार में चुनाव कराने से लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा.

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने चुनाव आयोग से बिहार में चुनाव टालने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए चुनाव कराना बहुत कठिन होगा. राज्य के 38 में से करीब 13 जिले बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं. 

उन्होंने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव कराना जरूरी है लेकिन इसके लिए बड़ी आबादी को खतरे में डालना उचित नहीं होगा. बिहार में कोरोना वायरस महामारी से 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में चुनाव कराना लोगों को सरासर मौत के मुंह में धकेलना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: