
Sone Se Pehle Laung Chabane Ke Fayde: हम सभी खुद को हेल्दी और बीमारियों से बचाकर रखने के लिए कई जतन करते हैं. चाहे वह सुबह खाली पेट पानी पीना हो या रात को सोने से पहले की कोई हेल्दी ड्रिंक. ये सभी तरीके आपको बीमारियों से बचाकर कई कमाल के स्वास्थ्य लाभ भी देते हैं. हमें विरासत में कई ऐसे घरेलू नुस्खे मिले हैं जो कई स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने के लिए रामबाण माने जाते हैं. एक ऐसा ही नुस्खा है रात को लौंग चबाकर सोने का. क्या आप जानते हैं रात को सोने से पहले लौंग चबाकर खाने से क्या होता है? रात को लौंग चबाकर सोने के फायदे क्या हैं? अगर आप रोज ऐसा करते हैं तो किन बीमारियों से बचाव किया जा सकता है? लौंग अपने आप एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. ये कई बीमारियों को नेचुरल इलाज मानी जाती है. तो चलिए यहां जानते हैं कि आपको रात 2 लौंग चबाकर क्यों सोना चाहिए.
रात को लौंग चबाने के फायदे- (Benefits of Chewing Cloves at Night | Laung Chabane Ke Fayde)
लौंग के औषधीय गुण इतने जबरदस्त हैं कि अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो कई बीमारियों से बचाव कर सकते हैं. खासतौर पर अगर आप रोज रात को सोने से पहले 2 लौंग चबाकर ऊपर से एक गिलास गर्म पानी पीते हैं, तो इसके फायदे इतने चमत्कारी हैं.
ये भी पढ़ें- केला खाने का सही समय क्या है, जानिए यहां

Photo Credit: Canva
1. दांतों और मसूड़ों का रक्षक
लौंग दांतों और मसूड़ों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है. लौंग में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो दांतों के दर्द, मसूड़ों की सूजन और पायरिया जैसी समस्याओं में राहत देते हैं. रात को लौंग चबाने से मुंह की सफाई होती है और बैक्टीरिया खत्म होते हैं.
2. इम्यूनिटी को मजबूत बनाए
लौंग का सेवन इम्यून सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए भी किया जाता है. लौंग में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार हैं. रोजाना इसका सेवन करने से आप सर्दी-जुकाम और वायरल संक्रमण से बचे रह सकते हैं.
3. पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है
लौंग का सेवन कब्ज, गैस, एसिडिटी या डायरिया जैसी समस्याओं से भी राहत दिला सकता है. इन समस्याओं के लिए लिए रामबाण है. गर्म पानी के साथ इसका सेवन करने से पेट साफ रहता है और पाचन क्रिया बेहतर होती है.
ये भी पढ़ें: आयुर्वेद में बताए गए हैं दही खाने के नियम, भूलकर भी इन चीजों के साथ न करें सेवन
4. लिवर को हेल्दी और मजबूत रखता है
लौंग का सेवन लिवर को डिटॉक्स करने में भी मददगार है. लौंग शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए बहुत फायदेमंद है. ये लिवर को साफ रखने में भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है.
5. गले की खराश और सर्दी-जुकाम
अगर आपके गले में खराश है सर्दी-जुकाम जैसी समस्या से परेशान हैं तो लौंग का सेवन फायदेमंद हो सकता है. लौंग की तासीर गर्म होती है, जिससे गले की खराश, दर्द और सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण गले को इंफेक्शन से बचाते हैं.

6. तनाव और नींद में सुधार
अगर आप तनाव और नींद की समस्या से परेशान हैं, तो लौंग आपके लिए कमाल कर सकती है. लौंग की खुशबू और इसके तत्व मानसिक तनाव को कम करने में मदद करते हैं. रात को इसका सेवन करने से नींद अच्छी आती है और मन शांत रहता है.
ये भी पढ़ें: पाचन शक्ति कमजोर होने पर बार-बार जाना पड़ सकता है वॉशरूम! ऐसे करें इसे मजबूत
इन बातों का रखें ध्यान:
- लौंग की तासीर गर्म होती है, इसलिए ज्यादा मात्रा में सेवन न करें.
- अगर आपको कोई एलर्जी या स्वास्थ्य समस्या है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
Asthma Treatment | अस्थमा: लक्षण, कारण, इलाज | Asthma/Dama ke Lakshan, Ilaj
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं