विज्ञापन
This Article is From May 27, 2024

एब्डोमिनल पैरालिसिस का कारण बन सकती हैं ये वजन घटाने वाली दवाएं, पेट खाली करने में होती है दिक्कत : अमेरिकी अध्ययन

वाशिंगटन में शनिवार को एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस - डायजेशन डिजीज वीक 2024 में प्रस्तुत अध्ययन, डायबिटीज और मोटापे से पीड़ित तीन लाख से ज्यादा व्यक्तियों के रिकॉर्ड के विश्लेषण पर आधारित है.

एब्डोमिनल पैरालिसिस का कारण बन सकती हैं ये वजन घटाने वाली दवाएं, पेट खाली करने में होती है दिक्कत : अमेरिकी अध्ययन
एब्डोमिनल पैरालिसिस की स्थिति में पेट खाली होने में देरी होती है.

एक नए अमेरिकी अध्ययन में सुझाव दिया गया है कि तेजी से वजन घटाने के लिए प्रभावी वेगोवी और ओजेम्पिक जैसी दवाएं एब्डोमिनल पैरालिसिस सहित कई गंभीर दुष्प्रभावों के जोखिम के साथ आ सकती हैं, एक ऐसी स्थिति जिसमें पेट खाली होने में देरी होती है. एब्डोमिनल पैरालिसिस अनचाहे वेट लॉस, कुपोषण और अन्य जटिलताओं का कारण बन सकता है जिसके लिए मेडिकल या सर्जिकल हस्तक्षेप की जरूरत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी में लू से बचने के लिए 6 कमाल के घरेलू उपाय, गर्मी की तपिश में भी ताजगी और फूर्ति करेंगे महसूस

डायबिटीज और मोटापे के इलाज में उपयोग होती हैं ये दवाएं:

एक अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों ने वेगोवी और ओजेम्पिक लिया, जिन्हें जीएलपी -1 एगोनिस्ट दवाएं भी कहा जाता है, उन लोगों की तुलना में पेट के पैरालिसिस का जोखिम 30 प्रतिशत ज्यादा था. अध्ययन के नतीजे केवल अमूर्त रूप में प्रकाशित किए गए हैं. अध्ययन में पाया  गया कि ग्लूकागन-जैसे पेप्टाइड-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट (जीएलपी-1आरए), जिसे जीएलपी-1 एगोनिस्ट भी कहा जाता है, टाइप 2 डायबिटीज और मोटापे के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं का एक वर्ग है.

यह भी पढ़ें: पहली बार योग शुरू करने के लिए 7 जरूरी टिप्स, जानिए नौसिखिए कैसे करें योग जर्नी की शुरुआत

तीन लाख से ज्यादा व्यक्तियों के रिकॉर्ड का एनालिसिस:

वाशिंगटन में शनिवार को एक चिकित्सा सम्मेलन - डायजेशन डिजीज वीक 2024 में प्रस्तुत अध्ययन, डायबिटीज और मोटापे से पीड़ित तीन लाख से ज्यादा व्यक्तियों के रिकॉर्ड के विश्लेषण पर आधारित है, जिनमें से 1.65 लाख को जीएलपी -1 एगोनिस्ट निर्धारित किए गए थे जो ज्ञात हैं अन्य चीजों के अलावा पेट खाली करने की गति को धीमा करना और इंसुलिन उत्पादन को उत्तेजित करने जैसे दुष्प्रभाव दिखे.

Benefits of Bananas: एक दिन में कितने केले खाने चाहिए? केला खाने के फायदे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com