विज्ञापन

Sex Education: स्‍खलन या स्वप्नदोष कब शुरू होता है? जानिए क्या नाइटफॉल है किसी समस्या का संकेत

लड़कों में इजैक्युलेशन की सही उम्र और स्वप्नदोष के बारे में सझने के लिए एनडीटीवी ने सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर निधि झा से बातचीत की.

Sex Education: स्‍खलन या स्वप्नदोष कब शुरू होता है? जानिए क्या नाइटफॉल है किसी समस्या का संकेत
Sex Education: इजैक्युलेशन का अर्थ है वीर्य यानी कि स्पर्म का शरीर से बाहर आ जाना.

Night Fall In Boys: बड़े होते बच्चों के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. अक्सर ये बदलाव ऐसे होते हैं जिनके बारे में उन्हें ठीक से पता नहीं होता और वह इससे कई बार असहज भी महसूस करते हैं. लड़कियों में प्यूबर्टी के संकेत काफी साफ होते हैं, जैसे पीरियड्स का होना. लेकिन, लड़कों में ये उतने स्पष्ट नहीं समझ आते. स्‍खलन या स्वप्नदोष (Nocturnal Emission) एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे कई बार बच्चे असहज हो जाते हैं और समझ नहीं पाते कि उनके साथ क्या हो रहा है. लड़कों में इजैक्युलेशन की सही उम्र और स्वप्नदोष के बारे में सझने के लिए एनडीटीवी ने सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर निधि झा से बातचीत की.

यह भी पढ़ें: आपके बच्चे में दिख रहे हैं ये लक्षण, तो समझ जाएं कि प्यूबर्टी की तरफ बढ़ रहा है आपका लाडला

इजैक्युलेशन क्या है? (What Is Ejaculation?)

इजैक्युलेशन का अर्थ है वीर्य यानी कि स्पर्म का शरीर से बाहर आ जाना. डॉ. निधि झा बताती हैं कि इजैक्युलेशन भी दो तरह का होता है. पहला है कॉन्शियस इजैक्यूलेशन. लड़कों में 12, 13 या 14 साल के आसपास की उम्र में मास्टरबेट करने की इच्छा हो सकती है और इस तरह उनमें इजैक्युलेशन होता है.

स्वप्नदोष या नाइटफॉल कब शुरू होता है?

डॉ निधि झा ने बताया कि स्वप्नदोष या नाइटफॉल दूसरे तरह का इजैक्युलेशन है. ये अंजाने में होता है, इसे अनकॉन्शियस इजैक्युलेशन कहते हैं. आमतौर पर नाइट फॉल सोते-सोते हो जाता है. हैरानी की बात ये है कि नाइट फॉल इजैक्युलेशन की उम्र से पहले भी शुरू हो सकता है. डॉ झा के मुताबिक ये 9 से 10 साल के लड़कों में शुरू हो सकता है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया यूज करने पर लगा बैन, जानिए मेंटल हेल्थ पर कितना असर डालता है इसका इस्तेमाल

नाइट फॉल होने पर बच्चा चौंक भी सकता है. वो ये देखकर घबरा सकता है कि सोते-सोते उस के अंडरगारमेंट्स पर किस तरह के दाग आ गए या वो गीले हो गए. ऐसे समय में पेरेंट्स को लड़कों को इस बारे में बताना चाहिए. खासतौर से पिता को इस बारे में बेटे से बात करना चाहिए और उन्हें इस बारे में मेंटली प्रिपेयर करना चाहिए. इस दौर में बच्चे को सही काउंसलिंग की जरूरत होती है, जिसमें पेरेंट्स को उसकी मदद करना चाहिए.

क्या नाइट फॉल किसी समस्या का संकेत है?

डॉ. निधि झा के मुताबिक नाइट फॉल अगर सामान्य रूप से हो रहा है तो चिंता की जरूरत नहीं है. बल्कि ये एक पॉजिटिव साइन है कि आप के बच्चे के हार्मोन सही दिशा में काम कर रहे हैं और बच्चे की फिजिकल ग्रोथ सही तरीके से हो रही है.

प्यूबर्टी क्या है और किस उम्र में शुरू होती है? डॉक्टर से जानिए कुछ अनसुनी बातें...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com