विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 29, 2023

क्यों होती है एसिडिटी, कैसे हम खुद देते हैं गैस की समस्या को दावत, डॉक्‍टर से जानें एसिडिटी कैसे ठीक करें

Acidity: बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण आजकल एसिडिटी की समस्या आम है. पेट में गैस बनने से पेट में दर्द से लेकर ब्लोटिंग तक की समस्या होने लगती है.

Read Time: 3 mins
क्यों होती है एसिडिटी, कैसे हम खुद देते हैं गैस की समस्या को दावत, डॉक्‍टर से जानें एसिडिटी कैसे ठीक करें
जानते हैं पेट से जुड़ी सबसे आम समस्या एसिडिटी क्यों होती है और इसका कारण, लक्षण और उपचार क्या हैं

Causes of acidity: लगातार बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण आजकल लोगों को एसिडिटी (Acidity) की समस्या होना आम है. खाना खाने के बाद खाने को पचाने के लिए कुछ एसिड बनते हैं. किसी कारण से ज्यादा एसिड बनने के कारण पेट में गैस (Pet me Gas) बनने लगती है और एसिडिटी की समस्या होने लगती है. इसमें पेट में दर्द, ब्लोटिंग, सीने में जलन और उल्टी शामिल है. यह खानपान और लाइफस्टाइल (Lifrstyle) से जुड़ी परेशानी है. कई बार तनाव के कारण भी एसिडिटी की समस्या होने लगती है. आइए डॉ प्रखर गुप्ता(ओबेसिटी, हर्निया, गैस्ट्रो और लेप्रोस्कोपिक विशेषज्ञ, नई दिल्ली) से जानते हैं पेट से जुड़ी सबसे आम समस्या एसिडिटी क्यों होती है और इसका कारण, लक्षण और उपचार क्या हैं

एसिडिटी का कारण (Causes of Acidity)

एसिडिटी का सबसे आम कारण इंफेक्शन होता है. खराब हो गए फूड या साफ सफाई का ध्यान नहीं रखकर तैयार किए गए खाने से इंफेक्शन होता है जिसके कारण पेट में ज्यादा एसिड बनने लगता है. इसके अलावा ज्यादा स्मोकिंग या अल्कोहल के ज्यादा सेवन के कारण भी एसिडिटी हो सकती है. बहुत ज्यादा मसाले और तेल वाले खाने से भी यह समस्या शुरू हो जाती है. इसके अलावा कभी कभी तनाव भी एसिडिटी का कारण बन जाता है.

इसे भी पढ़ें : क्‍यों आते हैं खर्राटे, इन्‍हें कैसे रोकें, क्‍या हैं इलाज | मजाक नहीं हैं खर्राटे, डॉक्‍टर ने बताया किनके लिए हो सकते हैं जानलेवा

एसिडिटी के लक्षण (Symptoms of Acidity)

एसिडिटी की समस्या में पेट के ऊपरी भाग में दर्द, पेट फूलना, सीने में जलन, गले में जलन, खट्टी डकार और उल्टी जैसे लक्षण सामने आते हैं.

एसिडिटी का उपचार (Treatment of acidity)

एसिडिटी का उपचार दवा, डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव से संभव है. इसके लिए डॉक्टर कुछ दवाएं लेने की सलाह दे सकते हैं. डाइट में ज्यादा तेल मसाले वाले खाने से दूर रहना, ज्यादा चाय कॉफी नहीं पीना, रात को सोने के पहले चाय और कॉफी नहीं पीना जैसे उपाय करने चाहिए. एसिडिटी से बचने के लिए लाइफस्टाइल के बदलाव जरूरी हैं. इसके लिए नियमित एक्सरसाइज, शराब और सिगरेट से दूर रहने से आराम मिल सकता है.

(डॉ प्रखर गुप्ता, ओबेसिटी, हर्निया, गैस्ट्रो और लेप्रोस्कोपिक विशेषज्ञ, नई दिल्ली)

Brain Stroke: Risk Factors, Signs, Prevention | लकवा/स्‍ट्रोक: किसे है खतरा, लक्षण और बचाव के उपाय, Watch Video-

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बार-बार और हर दूसरे इंसान से हो जाता है प्यार? बदलना चाहते हैं अपनी ये आदत, ट्राई करें कुछ आसान टिप्स
क्यों होती है एसिडिटी, कैसे हम खुद देते हैं गैस की समस्या को दावत, डॉक्‍टर से जानें एसिडिटी कैसे ठीक करें
क्या कम पानी पीने से वजन बढ़ता है? न्यूट्रिशनिष्ट से जानिए मोटापे से परेशान लोगों को हाइड्रेट रहना क्यों जरूरी है
Next Article
क्या कम पानी पीने से वजन बढ़ता है? न्यूट्रिशनिष्ट से जानिए मोटापे से परेशान लोगों को हाइड्रेट रहना क्यों जरूरी है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;