Teeth Whitening Natural Tips: साफ और चमकदार दांत किसे नहीं पसंद होते हैं. ये न सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी को दिखाते हैं बल्कि आपकी ओरल हेल्थ भी बताते हैं. बता दें कि कई बार लोग दांतों के पीलेपन की वजह से परेशान होते हैं. पीले दांत न सिर्फ दिखने में खराब लगते हैं बल्कि इनसे आपको कई बार शर्मिंदगी भी महसूस होती है. आज के समय में अधिकतर लोग पीले दांतों की वजह से परेशान रहते हैं. वैसे तो आप डॉक्टर के पास जाकर टीथ वाइटनिंग करा सकते हैं. लेकिन ये कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं होता है. कुछ समय बाद दांत पीले पड़ने लग जाते हैं. आज आपको दांतों के पीलापन से छुटकारा पाने के कुछ आसान घरेलू नुस्खे बताएंगे, जो बेहद कारगर हो सकते हैं.
दांतों में पीलापन कई वजहों से हो सकता है. वैसे तो आप इन्हें पीलेपन से बचाने का सबसे बेहतरीन तरीका है हर रोज ब्रश करना. इसके साथ ही ऐसे फूड आइटम्स का सेवन बंद करना जो पीले दांतों की वजह बनते हैं.
पीले दांतों को सफेद करने के घरेलू नुस्खे ( Yellow Teeth Home Remedies)
बेकिंग सोडा
दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का पेस्ट बनाकर दांतों पर लगा सकते हैं. इसका पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को एक साथ मिलाएं. इस पेस्ट को ब्रश पर लगाकर दांतों को साफ करें. हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
एप्पल साइड विनेगर
दांतों से पीलापन निकालने के लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर 1 कप पानी में मिलाकर माउथवॉश बनाएं. इस घोल को मुंह के अंदर 30 सेकंड तक घुमाएं. फिर पानी से कुल्ला करें और ब्रश कर लें. बता दें कि इसका इस्तेमाल एक सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. ज्यादा इस्तेमाल दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं