विज्ञापन
Story ProgressBack

नींद न आने से हैं परेशान, तो रात को बिस्तर पर लेटते ही आ जाएगी नींद, बस करें सिर्फ ये एक काम

How To Sleep Fast At Night: हर रात बिस्तर पर जाते ही आप भी बस करवटें बदलते रहते हैं और नींद नहीं आती है, तो आप अकेले नहीं हैं. बहुत से लोग आजकल अनिद्रा से परेशान हैं और अच्छी नींद पाने के उपाय तलाश रहे हैं. यहां हम एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जो नेचुरल तरीके से आपको गहरी नींद सुला सकता है.

Read Time: 4 mins
नींद न आने से हैं परेशान, तो रात को बिस्तर पर लेटते ही आ जाएगी नींद, बस करें सिर्फ ये एक काम
अनिद्रा कई बीमारियों का कारण बनती है. इससे न तो भूख लगती है और न खाया हुआ ठीक से पाचन होता है.

Deep Sleep Home Remedy: हर किसी की जिन्दगी में एक समय ऐसा आता है जब नींद नहीं आती और यह समस्या लगातार बढ़ती जाती है. रात-रातभर नींद न आना अगले दिन के लिए भी परेशानी खड़ी करता है और हमारी हेल्थ को भी डाउन करता है. हमारी पूरी बॉडी के मैनजमेंट के लिए नींद बहुत जरूरी है. अनिद्रा कई बीमारियों का कारण बनती है. इससे न तो भूख लगती है और न खाया हुआ ठीक से पाचन होता है. सिर्द दर्द, चीजें भूलन, चिड़चिड़ापन आदि चीजें होने लगती हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें रात को नींद आने में कठिनाई होती है, तो एक साधारण उपाय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. यहां जानिए कि सोने से पहले क्या करें जिससे आपको बिस्तर पर लेटते ही नींद आ जाए.

अच्छी नींद के लिए ध्यान और गहरी सांस | Meditation And Deep Breathing For Better Sleep

ध्यान और गहरी सांस लेना एक प्राचीन और प्रभावी तरीका है जो आपके मस्तिष्क और शरीर को आराम देने में मदद करता है. यह तरीका आपके शरीर के तनाव को कम करता है और मस्तिष्क को शांति देता है, जिससे आप आसानी से सो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बढ़ने लगा है पेट का मोटापा, तो रोज पिएं इस काले बीज का पानी, गलने लगेगी शरीर की चर्बी, शेप में आ जाएगी बॉडी

कैसे करें ध्यान और गहरी सांस का अभ्यास? | How To Practice Meditation And Deep Breathing?

1. शांत वातावरण चुनें: सबसे पहले एक शांत और आरामदायक जगह का चुनाव करें जहां कोई भी आपको परेशान न करे.
2. सहज स्थिति में बैठें या लेटें: आप ध्यान करते समय किसी भी स्थिति में बैठ सकते हैं, लेकिन बिस्तर पर लेटते समय यह और भी प्रभावी हो सकता है.
3. गहरी सांस लें: अपनी आंखें बंद करें और नाक से गहरी सांस लें. अपने पेट को हवा से भरें, फिर धीरे-धीरे मुंह से सांस छोड़ें.
4. ध्यान केंद्रित करें: अपनी सांसों पर ध्यान केंद्रित करें. अगर आपके मन में कोई विचार आ रहे हैं, तो उन्हें जाने दें और फिर से अपनी सांसों पर ध्यान केंद्रित करें.
5. समय तय करें: इस प्रक्रिया को कम से कम 5-10 मिनट तक करें. धीरे-धीरे समय बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रोज खाएंगे ये 3 सस्ते ड्राई फ्रूट्स, तो 40 की उम्र में भी दिखेंगे जवां, मिलेगी चमकदार त्वचा, कुछ ही दिनों में खुद देखें असर

तनाव कम करे:

- तनाव कम होता है: ध्यान और गहरी सांस लेने से आपका स्ट्रेस लेवल कम होता है, जो अच्छी नींद के लिए जरूरी है.
- ब्रेन को शांति मिलती है: यह प्रक्रिया ब्रेन को शांति देती है और नींद लाने वाले हार्मोन मेलाटोनिन के उत्पादन को बढ़ावा देती है.
- शारीरिक आराम: गहरी सांस लेने से शरीर के सभी अंगों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है, जिससे शरीर भी आराम महसूस करता है.

ध्यान और डीप ब्रीदिंग का नियमित अभ्यास करने से आपको नींद आने में मदद मिल सकती है. यह सरल उपाय न केवल आपकी नींद को बेहतर बनाता है, बल्कि आपके ऑलओवर हेल्थ पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है. तो, आज ही इसे आजमाएं और आरामदायक नींद का अनुभव करें.

ध्यान के दौरान होने वाली गलतियां | ध्यान में न करें यह गलतियां । Common Meditation Mistakes

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भारत में पहली बार दुर्लभ बीमारी बाइलेटरल ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित महिला का सफल इलाज
नींद न आने से हैं परेशान, तो रात को बिस्तर पर लेटते ही आ जाएगी नींद, बस करें सिर्फ ये एक काम
शरीर में यूरिक एसिड की हो गई है अति, तो बनाएं इस चीज की चटनी और रोज खाएं, सारा एसिड निचोड़कर फेंकेगी बाहर?
Next Article
शरीर में यूरिक एसिड की हो गई है अति, तो बनाएं इस चीज की चटनी और रोज खाएं, सारा एसिड निचोड़कर फेंकेगी बाहर?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;