
Karwachauth skin care tips : करवाचौथ का दिन हर सुहागिन के लिए खास होता है. इस दिन विवाहित स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए निराजल व्रत रखती हैं, और रात को चांद देखकर पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलती हैं. इस दिन का इंतजार महिलाएं पूरे साल करती हैं. करवाचौथ के दिन महिलाएं पूरा 16 सिंगार करके पूजा करती हैं. चाहती हैं इस खास दिन उनका चेहरा चांद की तरह खिल जाए. लेकिन व्रत की तैयारियां और भागदौड़ उनके चेहरे को थका देता है. लेकिन आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम आपके लिए यहां पर कुछ ऐसी टिप्स दे रहे हैं, जिससे आपके चेहरे की चमक फिकी नहीं पड़ेगी..बस आपको मेकआप करने से पहले कुछ आसान से काम करने हैं.
यह भी पढ़ें
भारत में लाइफस्टाइल बन रही अंधेपन की वजह! कहीं आपकी आदतें आंखों को बीमार तो नहीं कर रहीं?
मेकअप से पहले आंखों को करें रिलैक्स
आंखों पर ठंडे खीरे की स्लाइस रखकर दस मिनट के लिए रेस्ट दीजिए. इससे आई रिलैक्स होंगी और थकान दूर होगी.
फेस हेयर हटाएं
फेस हेयर को हटाने के लिए आप फेस रेजर का यूज करें, इससे चेहरे की चमक दोगुनी हो जाएगी और मेकअप भी अच्छे से सेट होगा.
स्क्रबिंग कर लीजिए
मेकअप से पहले चेहरे की स्क्रबिंग कर लीजिए. इससे सारे डेड स्किन रिमूव हो जाएंगी और फेस पर इंस्टैंट ग्लो आएगा.
ब्राइट कलर लिपस्टिक लगाएं
फिर आप ब्राइट कलर की लिपस्टिक को लगाएं. वहीं, अगर आप ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं तो फ्यूशिया पिंक, मरून, चेरी रेड, ब्रिक रेड जैसे कलर भी चुन सकती हैं. इससे चेहरे पर चमक आएगी.
मॉइश्चराइजर लगाइए
पानी न पीने की वजह से स्किन पर रूखापन दिख सकता है. इसलिए सुबह में कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर चेहरे पर कॉटन पैड से लगाइए, फिर गुनगुने पानी से वॉश करके मॉइश्चराइजर लगाइए. इससे रूखापन दूर होगा.
धूम्रपान करने वालों को खांसी की दिक्कत क्यों होती है?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं