विज्ञापन

क्या Helmet लगाने से बढ़ जाता है हेयर फॉल, Jawed Habib ने बताया सच और हेयर केयर टिप्स

Helmet Cause Hair Fall: क्या आप बाइक चलाते हैं? तो जाहिर है कि आप हेलमेट भी पहनते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेलमेट पहनना बाल झड़ने का कारण बन सकता है? जावेद हबीब ने दिया इस सवाल का जवाब.

क्या Helmet लगाने से बढ़ जाता है हेयर फॉल, Jawed Habib ने बताया सच और हेयर केयर टिप्स
Helmet Cause Hair fall: हेलमेट लगाने से हेयर फॉल होता है?

Helmet Cause Hair fall: क्या आप बाइक चलाते हैं? तो जाहिर है कि आप हेलमेट भी पहनते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेलमेट पहनना बाल झड़ने का कारण बन सकता है? ये जानकर आपको हैरानी हो रही होगी, मन में सवाल भी उठ रहे होंगे कि अगर सच में ऐसा होता है तो अब सवाल ये है कि सुरक्षा से समझौता किए बिना बालों को कैसे बचाया जाए? बता दें कि सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब हमेशा ही हेयर केयर से जुड़े टिप्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं उन्होंने 29 जून को इंस्टाग्राम पर इस बारे में बात की और टिप्स शेयर किए कि आप कैसे अपने बालों को बचा सकते हैं और किन बातों का ध्यान रख सकते हैं. 

क्या हेलमेट पहनने से बाल झड़ते हैं? ( Does wearing Helmet Cause Hair Fall)

सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने बताया कि हेलमेट पहनने से बाल झड़ सकते हैं, और उन्होंने इसके पीछे के कारण भी समझाया. उन्होंने बताया कि सबसे पहले, हेलमेट पहनने से पसीना आता है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल झड़ने लगते हैं.

  • इसके अलावा, जब आप हेलमेट लगाते या उतारते हैं, तो उस दौरान बाल खिंचते हैं, जिससे भी बाल टूट सकते हैं.
  • दूसरा कारण यह है कि अगर हेलमेट आपके सिर के साइज से छोटा है या बहुत टाइट है, तो वह बालों को खींचता है, जिससे बाल टूटते हैं.

ये भी पढ़ें- Vitamin D की कमी होने पर आप भी ले रहे हैं सप्लीमेंट्स? डॉक्टर ने बताया ज्यादा लेने से उठाने पड़ सकते हैं गंभीर नुकसान

अब ऐसे में सवाल उठता है कि फिर क्या करना चाहिए. इस पर जावेद हबीब ने सलाह दी-

"अगर आप हेलमेट पहनते हैं, तो रोज़ाना बाल धोएं और उन्हें साफ रखें ताकि पसीना जमा न हो, और हमेशा अपने सिर के आकार के अनुसार आरामदायक हेलमेट पहनें."

इसके साथ ही बालों को हेलमेट से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सिर्फ रेगुलर बालों को धोना ही काफी नहीं है इसके अलावा भी आप कुछ बातों का ध्यान रख कर अपने बालों का झड़ना रोक सकते हैं. आइए जानते हैं उनके बताए हेयर केयर टिप्स.

  • बाल धोने से पहले तेल लगाएं.
  • गीले बालों पर कभी भी हेलमेट न पहनें.
  • हेलमेट के अंदर पतली कॉटन की कैप या कपड़ा पहनें ताकि बालों को रगड़ से बचाया जा सके.
  • हेलमेट को नियमित रूप से साफ करें ताकि बैक्टीरिया और पसीना जमा न हो.
  • किसी और का हेलमेट इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.
  • हफ्ते में एक बार बाल धोने से पहले फ्रेश ऐलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाएं.
  • ये उपाय न सिर्फ बालों को झड़ने से बचाते हैं, बल्कि स्कैल्प को भी स्वस्थ बनाए रखते हैं.

आपको हेयर फॉल है या हेयर थिनिंग, फर्क जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com