विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 08, 2023

सुबह शाम कर लीजिए ये 5 होम वर्कआउट, जांघों का फैट होने लगेगा कम, अट्रैक्टिव दिखेगी बॉडी

Workouts For Thighs: वर्कआउट करके हम अपनी बॉडी को किसी भी शेप में ढाल सकते हैं. अगर आप अपनी जांघों के फैट से परेशान हो चुके हैं तो यहां बताए गई थाई फैट एक्सरसाइज को घर पर जरूर ट्राई करें.

Read Time: 4 mins
सुबह शाम कर लीजिए ये 5 होम वर्कआउट, जांघों का फैट होने लगेगा कम, अट्रैक्टिव दिखेगी बॉडी
THIGH FAT: जांघों को पतला और टोन करने के लिए 5 बेस्ट वर्कआउट यहां बताए गए हैं.

Thigh Fat: अगर आप अपने पैरों पर जमा चर्बी को कम करना चाहते हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है जिसमें एक अच्छा वर्कआउट रूटीन आपकी मदद न कर पाए. पैरों को तराशना और उन्हें टोंड और मजबूत रखना जिम और घर दोनों जगह किया जा सकता है. थाई फैट न सिर्फ देखने में अजीब लगता है बल्कि हम कुछ इसके साथ असहज महसूस करते हैं. यहां हम 5 वर्कआउट बता रहे हैं जो लोअर बॉडी पर फोकस्ड हैं और आपको अट्रैक्टिव दिखने, चलने और बैलेंस बनाने करने में मदद कर सकते हैं.

जांघ का फैट कम करने के लिए एक्सरसाइज | Exercises To Reduce Thigh Fat

1. स्क्वाट्स

लीन मसल्स को बनाने के लिए सबसे अच्छे वर्कआउट में से एक स्क्वाट है. इसके अलावा ये एब्स, हिप्स और बट को टोन करता है. अगर आपको पीठ की समस्या है, तो स्क्वैट्स बेहतरीन एक्सरसाइज हैं. वे पीठ पर तनाव नहीं डालेंगे क्योंकि वे खड़े होने और एक्स्ट्रा वेट के बिना किए जाते हैं. बैलेंस के लिए हाथ से दीवार, कुर्सी या मेज के किनारे के पास खड़े होकर स्क्वाट करें.

रात में सोने से पहले बालों में लगा लीजिए ये होममेड तेल, तेजी से निकलेंगे नए बाल, ये रहा बनाने का तरीका

2. स्टेप-अप

आपकी जांघों, हिप्स और बट के लिए ये एक्सरसाइज भी काफी कारगर है. इसे ऊंचे फुटपाथ या सीढ़ियों पर भी किया जा सकता है. ये एक्सरसाइज जांघों के फैट को कम कर लोअर बॉडी को टोन करती है.

step ups

3. बॉक्स जंप

अपनी जांघों को टोन करने के लिए आप बॉक्स जंप कर सकते हैं. इस इंटेंस वर्कआउट के साथ अपने पैरों, बट और कोर को टोन करने के बेहतरीन तरीकों में से एक है. जब आप बॉक्स पर से उतरें तो बल को खींचने के लिए अपने हिप्स को नीचे करें. अपने क्वाड्स और घुटनों को लॉक होने से बचाएं. इससे आपके घुटनों पर असर पड़ सकता है. इससे बचने के लिए आप इस लेग वर्कआउट से पहले और बाद में स्ट्रेच रूटीन करें.

4. लंजेस

लंज  एक्सरसाइज आपके पेट, जांघों और बट को टोन करते हैं. यह वर्कआउट पैरों को मजबूत बनाए रखने में मददगार है क्योंकि यह दोनों पैरों पर एक साथ काम करता है. इसे और कठिन बनाने के लिए अपनी जांघों के चारों ओर एक रेजिस्टेंस बैंड लगा सकते हैं.

सुबह डेली कर लीजिए ये 5 काम, मोटा पेट महीनेभर में हो जाएगा फुस्स, फिटनेस देख मुड़ मुड़कर देखने लगेंगे लोग

5. रस्सी कूदना

रस्सी कूदना बच्चों का खेल माना जाता है, लेकिन यह मजेदार तो है ही, साथ ही प्रभावी भी है. यह फ्लैट एब्स के लिए सबसे अच्छे व्यायामों में से एक है जो आपकी लेग मसल्स को भी टोन करता है.

Yoga Asanas to Improve Bone Health : मजबूत हड्डियों के लिए योगासन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए बस यह करें ये एक काम और बिना किसी खर्च के पाएं नेचुरल ग्लोइंग स्किन, देखते रहेंगे सब
सुबह शाम कर लीजिए ये 5 होम वर्कआउट, जांघों का फैट होने लगेगा कम, अट्रैक्टिव दिखेगी बॉडी
पिछले एक साल में 46 प्रतिशत ग्रामीण, 53 प्रतिशत शहरी लोगों ने आयुष चिकित्सा पद्धति से कराया अपना इलाज
Next Article
पिछले एक साल में 46 प्रतिशत ग्रामीण, 53 प्रतिशत शहरी लोगों ने आयुष चिकित्सा पद्धति से कराया अपना इलाज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;