विज्ञापन
This Article is From May 05, 2022

Late Night Tea Is Bad Habits: रात को चाय पीने की है आदत तो आज ही छोड़ दें, वर्ना बाद में बीमारियां अपने आप छुड़ा देंगी

Is Tea Ok To Drink At Night: रात को नींद न आए इसके लिए लोग चाय और कॉफी का सहारा लेते हैं. हालांकि कई लोग इस बात को नहीं जानते कि ज्यादा चाय-कॉफी पीने से सेहत को कई तरीके से नुकसान होता है.

Late Night Tea Is Bad Habits: रात को चाय पीने की है आदत तो आज ही छोड़ दें, वर्ना बाद में बीमारियां अपने आप छुड़ा देंगी
Is Tea Ok To Drink At Night: रात को चाय का सेवन आपकी नींद उड़ा सकता है.

Is It Bad To Drink Tea Late At Night: बहुत से लोग ऐसे हैं जो देर रात में बैठ कर ऑफिस का काम करते हैं या स्टूडेंट्स भी देर रात जग कर पढ़ाई करते हैं, ऐसे में रात को नींद न आए इसके लिए लोग चाय और कॉफी का सहारा लेते हैं. हालांकि ऐसे लोग इस बात को नहीं जानते कि ज्यादा चाय-कॉफी पीने से सेहत को कई तरीके से नुकसान होता है. रात को जागने के लिए चाय का सहारा लेना आपकी नींद पर बुरा प्रभाव डालती है, साथ ही आपको बीमार भी बना सकती है. यहां जानें की देर रात चाय का सेवन आपकी सेहत पर कैसे कहर बरपा सकता है.

रात को कैफीन का सेवन करने के दुष्प्रभाव | Side Effects Of Consuming Caffeine At Night

1) नींद न आने की परेशानी हो सकती है

देर रात तक जागने के लिए लोग चाय पीते हैं, लेकिन यही चाय बहुत ज्यादा लेने से ये आपकी नींद भी उड़ा सकती है. नींद न आने के कारण मानसिक तनाव, आंखों के नीचे कालापन और एंग्जाइटी जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं.

मोरिंगा के पत्तों के 8 जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ, एनर्जी बढ़ाते हैं और डायबिटीज, मस्तिष्क और दिल के लिए फायदेमंद

2) सीने में जलन महसूस हो सकती है

ज्यादा चाय पीने से सीने में जलन महसूस हो सकती है. चाय से आंतों में एसिड का उत्पादन बढ़ जाता है जो सीने में जलन की वजह बन जाती है.  ऐसे में इस परेशानी से निजात पाना चाहते हैं तो चाय कम पीएं.

3) मन घबराना

चाय का अधिक सेवन करने से घबराहट बढ़ सकती है. अधिकतर लोग दूध वाली चाय पीना पसंद करते हैं, जिसमें टैनिन होता है, जिससे बेचैनी हो सकती है. साथ ही चाय में कैफीन भी होता है, इसके अधिक सेवन से भी सेहत को नुकसान होता है.

बच्चे हो या बड़े दो बेस्ट एंटी एजिंग स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो हर मौसम में रखते हैं स्किन को यंग और चमकदार

4) आंतों के लिए खतरनाक

चाय का ज्यादा सेवन इंसान की आंतों के लिए भी नुकसानदायक साबित होता है. बहुत अधिक चाय पीने से पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं और आंत खराब होने का डर भी होता है.

5) एसिडिटी की समस्या

लोग अक्सर सुबह खाली पेट चाय पीना पसंद करते हैं, इससे एसिडिटी होने का डर होता है. साथ ही पेट में जलन की समस्या भी हो सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com