विज्ञापन
Story ProgressBack

International Yoga Day 2024: बढ़ती बिटिया के लिए बेहद जरूरी हैं ये 5 योगासन, हर दिन करे तो मिलेंगे कमाल के फायदे

5 Yoga Postures For Girls : योग एक ऐसी पद्धति है जिसे करने से न सिर्फ शरीर बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है. इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर आप स्वस्थ, निरोग और फुर्तिले बने रह सकते हैं.

Read Time: 4 mins
International Yoga Day 2024: बढ़ती बिटिया के लिए बेहद जरूरी हैं ये 5 योगासन, हर दिन करे तो मिलेंगे कमाल के फायदे
International Yoga Day 2024: टीनएज गर्ल्स के लिए बहुत फायदेमंद हैं ये 5 योगासन

Yoga Postures For Teenage Girls : शरीर और दिमाग दोनों को स्वस्थ रखने के लिए अपनी दिनचर्या में योगासन को शामिल करना बहुत जरूरी और फायदेमंद माना जाता है. नियमित रूप से योगासन करना इंसान को बड़ी से बड़ी समस्या से छुटकारा दिला सकता है. योगासन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे छोटी उम्र से भी शुरू किया जा सकता है. इसलिए आज हम कुछ ऐसे योगासन बता रहे हैं जो टीनएज गर्ल्स के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. इन 5 योगासनों को आप अपनी दिनचर्या में शामिल कर कई तरह के फायदे प्राप्त कर सकते हैं.

टीनएज गर्ल्स के लिए 5 योगासन (5 Yoga Postures For Teenage Girls)

1. उत्थित त्रिकोणासन के फायदे

खड़े होकर किया जाने वाला ये उत्थित त्रिकोणासन, टांगों और पैरों को मजबूती प्रदान करता है. इसे करने से हैमस्ट्रिंग और पिंडलियों को ताकत मिलती है. टीनएज गर्ल्स के लिए ये योगासन बहुत फायदेमंद है. इसे करने से पेल्विक मसल्स को ताकत मिलती है. कमर दर्द की समस्या से निजात मिलती है. उत्थित त्रिकोणासन स्ट्रेस, एंग्जायटी को दूर करता है इसके अलावा साइटिका की समस्या को भी दूर करने में सहायक है. 

Also Read: Yoga for healthy heart: दिल को हेल्दी रखते हैं ये 5 योगासन, हर दिन करने से मिलते हैं ये फायदे

2. मलासन के फायदे

टीनएज गर्ल्स के लिए मलासन बहुत फायदेमंद माना जाता है. ये आसन कूल्हों से जुड़ी समस्या से छुटकारा दिलाता है. इसे करने से एकाग्रता बढ़ती है. ये आसन डाइजेशन सही रखता है और  ये आसन कूल्हों और पेल्विक एरिया को एक खिंचाव देता है. इसे करने से मेटाबॉलिज्‍म को बेहतर रहता है. इससे आपके घुटनों और टखनों में लचीलापन आता है.

3. अर्ध मत्स्येन्द्रासन के फायदे

कम उम्र में ही अर्ध मत्स्येन्द्रासन करने से गजब के फायदे दखने को मिलते हैं. अर्ध मत्स्येन्द्रासन करने से मेरुदंड लचीला और मजबूत बनता है. इससे पीठ में दर्द और कठोरता दूर होती है. अर्ध मत्स्येन्द्रासन कंधे, कूल्हों और गर्दन की कठोरता कम करने में सहायक है. नियमित रूप से अर्ध मत्स्येन्द्रासन करने से अग्नाशय के कार्यप्रणाली में सुधार होता है. ये ब्लड प्यूरीफाई कर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.

यहां देखें इन योगासनों को करने का तरीका : Yoga for Teens in Hindi: 13 साल की होने के बाद बेटी से कराएं ये 5 योगासन | International Day of Yoga 2024

4. उपविष्टा कोणासन के फायदे

लेट कर किया जाने वाला ये आसन सबसे ज्यादा कूल्हों के लिए फायदेमंद होता है. इसे करने से चर्बी और दर्द दूर हो जाता है. उपविष्टा कोणासन रीढ़ की हड्डी के नीचे के सैक्रम को तनाव से बचाता है. इसके अलावा इसे करने से महिलाओं का यूटरस ऊपर होता है, जिससे उन्हें काफी आराम मिलता है. उपविष्टा कोणासन जांघों के ढीलेपन को भी दूर करता है.

5. नौकासन के फायदे

नौकासन से पीठ और पेट की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है. इसका नियमित रूप से अभ्यास पैर और बांह की मांसपेशियां टोन करता है. नौकासन से शरीर के निचले हिस्से को मजबूती मिलती है. ये आसन पेट के चारों तरफ ब्लड और ऑक्सीजन के सर्कुलेशन को बढ़ाता है. इसके अलावा नौकासन करने से वजन घटाने और पेट की चर्बी को घटाने में नौकासन मदद मिलती है.

हमारे साथ मनाएं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024: यहां पढ़ें और आसान तरीकों से सीखें योग:

1. बच्‍चे से रोजाना कराएं ये 10 योगासन, रहेंगे हमेशा निरोग, अच्छी तरह से होगी उनकी ग्रोथ

2. गट हेल्थ को बेहतर करने के लिए रोज करें ये 5 योगासन, दूर हो जाएगी पाचन संबंधी सभी समस्याएं

3. त्रिकोणासन करने से मसल्स मजबूत, पाचन और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार, यहां पढ़ें ट्राएंगल योग करने का तरीका और फायदे

4. वजन कम करने में ये 3 योगासन हो सकते हैं बेहद फायदेमंद, जानें इन्हे करने का सही तरीका और फायदे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इन 5 लोगों को तो बिल्कुल नहीं खानी चाहिए तोरई की सब्जी, जानें क्या होते हैं नुकसान
International Yoga Day 2024: बढ़ती बिटिया के लिए बेहद जरूरी हैं ये 5 योगासन, हर दिन करे तो मिलेंगे कमाल के फायदे
हर वक्त होती है एंग्जाइटी और स्ट्रेस, तो आपको रोज 10 मिनट करने हैं ये 5 योगासन, दिमाग होगा हल्का और खुश रहेगा मन
Next Article
हर वक्त होती है एंग्जाइटी और स्ट्रेस, तो आपको रोज 10 मिनट करने हैं ये 5 योगासन, दिमाग होगा हल्का और खुश रहेगा मन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;