विज्ञापन

Cancer ke Lakshan: लगातार खांसी के अलावा इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज, समय रहते कैंसर की पहचान से हो सकता है सफल इलाज

Cancer ke Shuruati Lakshan : कैंसर को लेकर सबसे बड़ी गलती यही है कि लोग लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं और डॉक्टर के पास देर से जाते हैं, अगर शरीर बार-बार संकेत दे रहा है तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए.

Cancer ke Lakshan: लगातार खांसी के अलावा इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज, समय रहते कैंसर की पहचान से हो सकता है सफल इलाज
समय रहते कैंसर की पहचान से हो सकता है सफल इलाज, इन संकेतों को पहचानें.

Cancer Symptoms Awareness: आज के समय में कैंसर ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं, लेकिन सच यह है कि अगर इस बीमारी को समय रहते पकड़ लिया जाए तो इलाज आसान हो जाता है और ठीक होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. डॉक्टर भी यही सलाह देते हैं कि कैंसर को शुरुआती अवस्था में पहचानना बेहद जरूरी है. बहुत बार लोग छोटे-छोटे लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जैसे लगातार खून आना, शरीर में असामान्य बदलाव होना या लंबे समय तक खांसी रहना. यही लापरवाही आगे चलकर बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैंसर की शुरुआती पहचान क्यों जरूरी है और किन लक्षणों को हल्के में बिल्कुल नहीं लेना चाहिए.

कैंसर के लक्षण (Cancer Sysproms | Cancer ke Shuruati Lakshan)

कैंसर को समय पर पकड़ना क्यों जरूरी है?

कैंसर का इलाज तभी ज्यादा असरदार होता है जब यह शुरुआती स्टेज में पकड़ में आ जाए, अगर बीमारी देर से पहचानी जाए तो इलाज लंबा, मुश्किल और कई बार बहुत महंगा भी हो सकता है. यही वजह है कि डॉक्टर लगातार जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हैं. जितनी जल्दी कैंसर पकड़ा जाएगा, उतना ही ज्यादा मौका होगा कि मरीज पूरी तरह ठीक हो सके.

किन लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए?

अक्सर लोग सोचते हैं कि कैंसर के लक्षण बहुत अलग होंगे, लेकिन असल में यह हमारे रोज़मर्रा की परेशानियों जैसे लग सकते हैं. कुछ खास संकेत इस प्रकार हैं:

1. बच्चेदानी से खून आना या असामान्य डिस्चार्ज - महिलाओं में यह सबसे बड़ा संकेत हो सकता है.
2. नाक या शरीर के किसी भी हिस्से से बार-बार खून आना - इसे हल्के में बिल्कुल न लें.
3. लगातार खांसी रहना - अगर खांसी 2-3 महीने तक बनी रहे तो डॉक्टर से ज़रूर दिखाएं.
4. लगातार बुखार या शरीर में सूजन - यह भी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.
5. अनजाने में वजन कम होना - बिना कोशिश किए अगर वजन तेजी से कम हो रहा है तो यह खतरे का इशारा हो सकता है.

Also Read: 40 में दिखेंगी 20 की, फटे होंठ, फटी एड़ियां होंगी मखमली, ये सफ़ेद चिपचिपी चीज बनाएगी 'परम सुंदरी'

कैंसर से डरें नहीं, सतर्क रहें |  Cancer se Kaise Ladein

कैंसर का नाम सुनकर लोग डर जाते हैं, लेकिन सच यह है कि अब इसके इलाज में काफी तरक्की हो चुकी है, अगर बीमारी जल्दी पकड़ में आ जाए तो मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है. उदाहरण के लिए, क्रिकेटर युवराज सिंह को भी कैंसर हुआ था लेकिन समय पर इलाज के कारण वे आज स्वस्थ जीवन जी रहे हैं.

खुद की देखभाल कैसे करें?

1. नियमित हेल्थ चेकअप कराएं.
2. शरीर में आए किसी भी असामान्य बदलाव को नजरअंदाज न करें.
3. संतुलित खानपान और नियमित व्यायाम करें.
4. धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं, क्योंकि यह कई प्रकार के कैंसर का कारण बन सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com