विज्ञापन

40 में दिखेंगी 20 की, फटे होंठ, फटी एड़ियां होंगी मखमली, ये सफ़ेद चिपचिपी चीज बनाएगी 'परम सुंदरी'

Glycerin Ke Fayde aur Nuksan : खासकर त्वचा की नमी बनाए रखने और उसे मुलायम बनाने में ग्लिसरीन का कोई जवाब नहीं. हालांकि, इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है. आइए आपको बताते हैं ग्लिसरीन के फायदे और नुकसान.

40 में दिखेंगी 20 की, फटे होंठ, फटी एड़ियां होंगी मखमली, ये सफ़ेद चिपचिपी चीज बनाएगी 'परम सुंदरी'
ग्लिसरीन के फायदे और नुकसान | Glycerin Ke Fayde aur Nuksan

Glycerin Benefits and Side Effects: ग्लिसरीन एक पारदर्शी, गाढ़ा और बिना गंध वाला तरल पदार्थ है, जो प्राकृतिक रूप से पौधों और पशु वसा से प्राप्त किया जाता है. यह लंबे समय से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, साबुन और दवाइयों में इस्तेमाल होता आ रहा है. खासकर त्वचा की नमी बनाए रखने और उसे मुलायम बनाने में ग्लिसरीन का कोई जवाब नहीं. हालांकि, इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है. आइए आपको बताते हैं ग्लिसरीन के फायदे और नुकसान.

ग्लिसरीन के फायदे (Benefits of Glycerin | Glycerin Ke Fayde)

त्वचा को मुलायम बनाता है : ग्लिसरीन त्वचा में नमी को बनाए रखती है और ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाती है. इसलिए सर्दियों में खासतौर पर इसे इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है.

फटे होंठ और एड़ी के लिए फायदेमंद : होंठों की ड्राईनेस और एड़ियों की दरारों को भरने में ग्लिसरीन काफी असरदार है. यह स्किन को हील करने में मदद करती है.

एंटी-एजिंग गुण : ग्लिसरीन के नियमित इस्तेमाल से झुर्रियां और उम्र के निशान कम दिखते हैं, जिससे त्वचा जवां और चमकदार दिखाई देती है.

बालों के लिए फायदेमंद : ग्लिसरीन बालों की नमी बनाए रखती है और रूखेपन को कम करती है. इससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं.

घाव भरने में मददगार : इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण (Antimicrobial Properties) होते हैं, जो छोटे घाव और कट को जल्दी भरने में मदद करते हैं.

Also Read: कॉफी पीने के फायदे और नुकसान | Coffee Pine ke Fayde aur Nuksan

ग्लिसरीन के नुकसान (Side Effects of Glycerin | Glycerin Ke Nuksan)

एलर्जी की संभावना : कुछ लोगों को ग्लिसरीन से एलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा पर लालपन, खुजली या जलन हो सकती है.

ज्यादा इस्तेमाल से ऑयली स्किन : बार-बार लगाने से स्किन पर ऑयली लेयर बन सकती है, जिससे पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है.

संवेदनशील त्वचा के लिए नुकसानदायक : बहुत सेंसिटिव स्किन वालों को ग्लिसरीन बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.

गलत तरीके से सेवन करना हानिकारक : ग्लिसरीन का सीधा सेवन करने से सिरदर्द, दस्त या उल्टी जैसी समस्या हो सकती है.

निष्कर्ष : 

ग्लिसरीन एक प्राकृतिक तत्व (Natural Ingredient) है, जो त्वचा, होंठ और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. लेकिन इसका इस्तेमाल हमेशा संतुलित मात्रा में करना चाहिए. अगर किसी को एलर्जी या स्किन इरिटेशन की समस्या हो तो तुरंत इसका यूज बंद कर देना चाहिए. सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ग्लिसरीन आपकी त्वचा और बालों को खूबसूरत और हेल्दी बना सकती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com